सलमान खान की जिंदगी की कहानी संयोगों की एक ऐसी दास्तान है जिस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है. सलमान खान की पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' थी. फिल्म निर्देशक जेके बिहारी सलमान वाले रोल के लिए कई एक्टर्स को अप्रोच कर चुके थे और फिर सलमान को चुना गया. उस वक्त जेके बिहारी ने कहा था कि ये लड़का कभी स्टार नहीं बन सकता और ऐसा हुआ तो वो इंडस्ट्री छोड़ देंगे. फिर 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' और सलमान खान सुपरहिट हो गए.