79 की Age में भी Amitabh Bachchan Lead Roles में नजर आते हैं. वह TV Shows करते हैं और ढेर सारे Ads भी करते हैं. वह Industry के सबसे Hardworking Actors में से एक हैं. मगर Big B संग 10 से भी ज्यादा Films में काम करने वाले Script Writer Salim Khan का ऐसा मानना है कि अब Big B को Retire हो जाना चाहिए और अपने आप को थोड़ा Rest देना चाहिए. सलमान खान के पिता और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि बच्चन जी को जो कुछ भी अचीव करना था वो उन्होंने कर लिया है. मगर अब उन्हें कुछ समय खुद के लिए भी निकालना चाहिए. देखें ये रिपोर्ट.