फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म फिल्म 'Jee Le Zaraa' में बॉलिवुड की 3 Top Actresses एक साथ पर्दे पर दिखने वाली हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्क्रीन शेयर करेंगी. इस बीच Reports हैं कि Film में Katrina Kaif के Opposite Male Lead के लिए उनके Husband Actor Vicky Kaushal को अपरोच किया गया है. जानें क्या होगी फिल्म की कहानी.