scorecardresearch
 

जोया अख्तर ने बर्थडे पर 'शेरनी' गौरी खान को किया विश, बढ़ाया हौसला

शाहरुख के अलावा इंडस्ट्री गौरी खान का भी सपोर्ट कर रही है जिनका आज बर्थडे भी है. फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर ने गौरी खान को बर्थडे विश किया है और उन्हें इस मुश्किल वक्त में स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.

Advertisement
X
जोया अख्तर
जोया अख्तर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोया खान ने बर्थडे पर गौरी को किया विश
  • शेरनी की फोटो लगा बढ़ाया हौसला
  • ड्रग्स मामले में फंसे हैं आर्यन खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के लिए ये समय काफी मुश्किलों से भरा चल रहा है. उनके बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसे हैं और पिछले कुछ दिनों से एनसीबी की कस्टडी में हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत शाहरुख खान के फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं. शाहरुख के अलावा इंडस्ट्री गौरी खान का भी सपोर्ट कर रही है जिनका आज बर्थडे भी है. फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर ने गौरी खान को बर्थडे विश किया है और उन्हें इस मुश्किल वक्त में स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.  

गौरी को जोया ने बर्थडे पर किया विश

जोया अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए गौरी को विश किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शेरनी और उसके बेटे की फोटो शेयर की है. इसी के साथ जोया ने हार्ट इमोजीज शेयर किए और कैप्शन में लिखा- जन्मदिन की बधाई गौरी. आपको प्यार. भगवान करे आप मजबूत रहें, बहादुर रहें और जैसी आप हैं वैसी ही रहें. जोया अख्तर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुत करीबी हैं और खास बॉन्ड शेयर करती हैं.

जोया अख्तर की पोस्ट
जोया अख्तर की पोस्ट

 

बॉलीवुड आया सपोर्ट में

जबसे आर्यन खान ड्रग्स मामले में फंसे हैं तबसे शाहरुख खान को हर तरफ से सपोर्ट मिल रहा है. उनके घर मन्नत के बाहर फैंस जमा हो रहे हैं और अपने किंग का हौसला बढ़ा रहे हैं. वहीं जोया अख्तर के अलावा फराह खान, सुनील शेट्टी, हंसल मेहता, शशि थरूर, रवीना टंडन, सुचित्रा कृष्णमूर्ती और सलमान खान समेत कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में शाहरुख खान के परिवार का साथ दिया है. सलमान खान तो शाहरुख से मिलने उनके घर भी गए थे और बाद में सलमान का परिवार भी उनसे मिलने पहुंचा.

Advertisement

आर्यन की रिहाई की दुआ कर रहीं फराह खान! लिखा- गौरी जल्दी तुम्हें बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिले

सतीश मानशिंदे लड़ रहे आर्यन का केस

आर्यन खान ड्रग्स केस की बात करें तो फिलहाल मामले में आर्यन को जमानत नहीं मिली है और उन्हें अन्य आरोपियों के साथ ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया है. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे लगातार उनका बचाव कर रहे हैं. उन्होंने कोर्ट में दलील दी है कि एनसीबी ने पिछले 5 दिनों से आर्यन को कस्टडी में रखा है मगर उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सका है. उनका आरोपियों से कोई नाता नहीं है और इस वजह से उन्हें जेल में नहीं होना चाहिए. अब देखने वाली बात होगी की कोर्ट की तरफ से इस मामले में क्या फैसला लिया जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement