scorecardresearch
 

अपनी इमेज पर बोले वरुण धवन, 'क्लासी काम कर भी लूं, तब भी मासी ही लगता हूं'

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की इमेज फैंस के बीच हमेशा मासी रही है. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों ने हमेशा रेकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है. हालांकि वरुण मसाला फिल्मों से इतर बदलापुर, ऑक्टूबर जैसी इंटेंस फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. बावजूद फैंस उन्हें फिल्मों में एक्शन रोमांस व फूल टू एंटरटेनमेंट करते देखना चाहते हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुद को मासी हीरो मानते हैं वरुण धवन
  • साउथ वर्सेज बॉलीवुड को लेकर कही ये बात

वरुण धवन ने अपने दस साल की फिल्मी करियर में एक एक्टर के तौर पर बखुबी बैलेंस बनाया है. एक ओर जहां वरुण फैंस के लिए मसाला फिल्में लगातार करते रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अक्टूबर, बदलापुर जैसी फिल्मों में इंटेंस एक्टिंग कर बतौर एक्टर खुद को साबित किया है. 

वरुण इस जनरेशन के उन चंद लकी स्टार्स में से हैं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं. ऐसे में वरुण क्या अब भी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस को लेकर परेशान होते हैं. इसके जवाब में वरुण कहते हैं, हां बिलकुल टेंशन होती है. लेकिन यह भी जानता हूं कि अच्छी फिल्म चलेगी. दिक्कत वहां होती है, जब लोग थिएटर ही नहीं जाएं. ओवरऑल बॉक्स ऑफिस हेल्थी है. लोग फिल्में तो देख ही रहे हैं, अब वो चाहे कन्रड़, इंग्लिश या कोई भी भाषा की हो. अब हमारे ऊपर है कि हम लोगों को कैसी फिल्में दे रहे हैं.

दर्शकों के टेस्ट पर आए बदलाव पर वरुण कहते हैं, हां दर्शकों के फिल्में देखने के तरीके में बदलाव आया है. मैं खुद बदला हूं और हम सब बदल गए हैं. मैं मानता हूं कि दर्शकों को इंडियन कल्चर से जुड़ी फिल्में ज्यादा पसंद आती हैं और उससे ज्यादा कनेक्ट महसूस करते हैं. हम भले ही वेस्ट कल्चर से इंस्पायर रहें लेकिन इमोशन तो देसी ही होने चाहिए. आप लोगों नुआंस का झांसा नहीं दे सकते हैं. मैं दिल से देसी हूं और हमारे दर्शक भी देसी ही हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

 

अपनी फिल्म के बारे में बात करहते हुए वरुण कहते हैं, जुग-जुग पूरी तरह से मासी ही फिल्म है. इसमें अनिल कपूर हैं और मैं हूं, तो मासी ही होगी. अब दोनों से क्लासी काम करवाओगे भी, तो वो मासी ही लगेगा. केवल धर्मा प्रोडक्शन का लोगो है लेकिन फिल्म पूरी तरह से मासी है.

स्टारकिड होने के बावजूद 9 साल से इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहीं जॉनी लीवर की बेटी, कॉमेडी में लहराया परचम

बॉक्स ऑफिस पर स्टार पावर के धाराशायी होने की बात कबूलते हुए वरुण कहते हैं, हां, बिलकुल अब यह खत्म हुआ है. हालांकि यह पूरी तरह से डायरेक्टर का मीडियम होता है. अब अकेले हीरोगिरी दिखाकर काम नहीं चलने वाला है. डायरेक्टर का चुनाव करना जरूरी है. इस फिल्म को डायरेक्टर ने असलियत के साथ-साथ कॉमिडी, म्यूजिक,फन, मसाला का तड़का दिया है.

पिछले कुछ समय से चल रहे बॉलीवुड वर्सेज साउथ की डिबेट पर वरुण कहते हैं, केजीएफ मेरी पसंदीदा फिल्म है. मैं तो इस डिबेट को टाइमपास ही मानता हूं. हम एक ही देश हैं न. अब इंडिया क्रिकेट खेलती है, तो टीम इंडिया आता है न. आर्मी बॉर्डर पर लड़ते वक्त जाती-धर्म नहीं देखती है. हम सभी एक ही हैं, बिना वजह का बवाल है.

Advertisement
Advertisement