सोशल मीडिया पर टोनी ककक्ड़ एक लंबे समय से ट्रोल होते रहे हैं. टोनी पर मीम्स काफी वायरल भी हुए हैं. यहां तक की टोनी की सिंगिंग पर भी सवाल उठाए जा चुके हैं. ट्वीटर पर पिछले दिनों टोनी कक्कड़ ने फैंस संग आस्क मी एनिथिंग का फन गेम खेला. फैंस के सवालों का जवाब देते हुए टोनी ने अपने करियर, जर्नी, स्ट्रगल आदि के बारे में दिल खोलकर बातचीत की है.
म्यूजिक ने कार से कॉफी तक म्यूजिक की वजह से
अपने बचपन को याद करते हुए टोनी बताते हैं, उनके पास उस दौरान खेलने को खिलौने भी नहीं हुआ करते थे. आज म्यूजिक की वजह से टोनी को सबकुछ मिल पाया है. अपनी कार से लेकर कॉफी तक का क्रेडिट वे म्यूजिक को ही देते हैं. एक फैन ने जब टोनी से सवाल किया कि वे कैसे इन क्रिटिसिजम को बर्दाश्त कर पाते हैं, तो उसका जवाब देते हुए टोनी लिखते हैं, कुछ तो लोग कहेंगे, मुझे पता है कि मेरे म्यूजिक ने मुझे क्या दिया है. मेरा घर, मेरी कार, मेरी रोजाना की स्टारबक्स कॉफी सबकुछ.. बिना खिलौने के बचपन बीता है.
साउथ सुपरस्टार धनुष ने चेन्नई स्थित नए घर के कंस्ट्रक्शन में लगाए 150 करोड़ रुपये!
Kuch toh log kahenge.. I know what my music has given me. My home, my cars, my daily Starbucks ..Everything !!
— Tony Kakkar (@TonyKakkar) June 27, 2021
Bina khilono(toys) ke bachpan beeta hai https://t.co/WsTukVCamW
वहीं फैंस ने नेहा और टोनी के कोलैब्रेशन पर चुटकी लेकर सवाल किया कि दोबारा कब इन भाई बहन को साथ देखा जा सकता है, तो सवाल को इग्नोर करते हुए टोनी कहते हैं, अगला सवाल.
करिश्मा कपूर ने बर्थडे पर पहनी ये शानदार ड्रेस, इतनी है कीमत
ककक्ड़ परिवार को गर्व है अपने स्ट्रगल पर
बता दें, नेहा और टोनी ने बचपन से ही धार्मिक जगरातों में गाना शुरू कर दिया था. पिछले महीने ही नेहा ने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी स्ट्रगल भरी जर्नी को याद किया था. नेहा ने लिखा था, आप साफ देख सकते हैं कि मैं कितनी छोटी थी, मुझे ही नहीं मेरे भईया टोनी ककक्ड़ को भी देखें, जो मां- पापा के साथ बैठे हैं. वो कहते हैं न, संघर्ष वास्तविक है.. वाकई में हमारे केस में संघर्ष रियल रहा है और हम ककक्ड़ फैमिली को इस पर गर्व है. वहीं पिछले साल ही नेहा ने ऋषिकेश स्थित अपने पुराने मकान की तस्वीर के साथ नए बंगले की तस्वीर भी शेयर की थी. पुराने घर की तस्वीर पर नेहा लिखती हैं, हम इसी एक घर के छोटे से कमरे में किराये पर रहा करते थे. अब जब उसी शहर में अपना बंग्ला देखती हूं, तो इमोशनल हो जाती हूं.