
द कपिल शर्मा शो में फैंस को एंटरटेन कर चुकीं उपासना सिंह पिछले कुछ समय से अपने प्रोडक्शन की जिम्मेदारियों को लेकर खासी व्यस्त चल रही हैं. उपासना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टिव प्रोड्यूसर हैं. उनके प्रोडक्शन के बैनर तले दो फिल्में बना चुकी हैं.
अपनी अपकमिंग फिल्म में वे अपने बेटे नानक को लॉन्च करने जा रही हैं. उपासना ने आजतक डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताया कि उनकी इस फिल्म में हरनाज बतौर लीड हैं. उपासना हरनाज संग अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए कहती हैं, वो तो इस्रायल जाने से पहले मेरे साथ ही रह रही थी. उसने मेरे लिए राजमा चावल भी बनाया था. इस दौरान कितनी बार उसने कहा कि मैं तो जा रही हूं मिस यूनिवर्स वाला ताज लेकर आऊंगी. आखिरकार उसने अपनी बात को साबित भी कर दिया है. मुझे बहुत खुशी है कि जिसने हमारे देश का नाम रौशन किया है, वो मेरी फिल्म का हिस्सा है.

अभी कॉल कर कहा, मैंने अपना प्रोमिस पूरा किया
हरनाज मुझे अपनी गॉड मदर कहा करती है. अभी भी ताज जीतने के बाद उसने कॉल किया है. चिल्लाते हुए कहा कि देखा मैंने अपना प्रॉमिस पूरा कर दिया है. फोन पर उसकी खुशी झलक रही थी. मैं खुद उससे बात कर इमोशनल हो गई थी. आंसू नहीं रुक रहे थे, ऐसा लगा मानों मेरे बच्चे ने कुछ कर दिया है. वो जब भी आती है, तो मुंबई में मेरे पास ही रुकती है. जब मिस इंडिया के बाद उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई, तो उससे पहले भी पांच दिनों के लिए हमारे पास ही थी. वो कह रही थी कि जैसे मुंबई आएगी, तो मेरे घर ही पहले आएगी.
मेरी दो फिल्मों की हैं एक्ट्रेस
मैंने बतौर प्रोड्यूसर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है. मेरी पहली फिल्म बाईजी कुट्टन दे है. इस फिल्म से मेरा बेटा नानक अपना डेब्यू कर रहा है. मैं फिल्म की एक्ट्रेस की तलाश में चंडीगढ़ पहुंची. वहां ऑडिशन के दौरान हरनाज को देखा, वो अपनी मां के साथ आई हुई थीं. हमें नई लड़की चाहिए थी, पहली नजर में ही मुझे हरनाज बहुत प्यारी लगी थी. उस वक्त तो एकदम सी नई लड़की थी. मैंने उसे और बेटे दोनों को ही एक्टिंग में ट्रेन किया है. मैं तो सोच भी नहीं सकती थी कि जिस लड़की को मैंने उस वक्त सिलेक्ट किया, जो काम को लेकर डेसपेरेट थी. आज उसकी सफलता को देखकर मुझे खुद के सिलेक्शन में भी प्राउड हो रहा है.
वक्त की बहुत पाबंद है
हरनाज बहुत ही मेहनती बच्ची है. बहुत ही प्यारी और पेशेंस है. कोई भी प्रोड्यूसर अपनी दूसरी फिल्म में एक्टर्स रिपीट नहीं करते हैं. चूंकि मुझे हरनाज में वो सारे पोटेंशियल नजर आते हैं इसलिए उसे दूसरी फिल्म यारा दियां पौं बारह में भी बतौर लीड लिया है. उसकी लर्निंग स्किल कमाल की है. उसने कभी मुझे परेशान नहीं किया है. वो वक्त को लेकर काफी पाबंद भी है. हम पिछले दिनों गुरूद्वारा गए हुए थे, वो गोल्डन टेंपल के सामने बैठकर रोने लगी. हमारे फिल्म का डायलॉग है चक दे फट्टे.. वहां जीतने के बाद भी उसे ऐसा बोला तो मैं भी काफी इमोशनल हो गई थी.