scorecardresearch
 

The Girl On The Train: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी परिणीति चोपड़ा की फिल्म, सामने आए कैरेक्टर पोस्टर्स

इस फिल्म में परिणीति के साथ कीर्ति कुल्हारी,अदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स के साथ परिणीति ने भी सभी किरदारों के पोस्टर शेयर किए. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- द गर्ल ऑन द ट्रेन. नेटफ्लिक्स पर 26 फरवरी को. फैंस इस से बेहद खुश हो गए हैं और बॉलीवुड के सेलेब्स परिणीति को बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. द गर्ल ऑन द ट्रेन इसी नाम की हॉलीवुड की फिल्म का हिंदी रीमेक है, जो फरवरी के महीने में नेटफ्लिकस पर रिलीज होगा. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए नेटफ्लिक्स ने इसके सभी किरदारों के पोस्टर शेयर कर दिए हैं.

इस फिल्म में परिणीति के साथ कीर्ति कुल्हारी,अदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स के साथ परिणीति ने भी सभी किरदारों के पोस्टर शेयर किए. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- द गर्ल ऑन द ट्रेन. नेटफ्लिक्स पर 26 फरवरी को. फैंस इस से बेहद खुश हो गए हैं और बॉलीवुड के सेलेब्स परिणीति को बधाई दे रहे हैं. 

यह होंगे फिल्म में एक्टर्स के किरदार 

द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीति चोपड़ा के किरदार की बात करें तो वह इस फिल्म में मीरा का किरदार निभा रही हैं. मीरा एक तलाकशुदा और शराबी महिला है, जो एक खोए हुए इंसान की जांच के केस में शामिल हो जाती है. अदिति राव हैदरी फिल्म में खोई हुई महिला के रोल में होंगी तो वहीं कीर्ति कुल्हारी डिटेक्टिव का किरदार निभा रही हैं. एक्टर अविनाश तिवारी फिल्म में मीरा के पति बने हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इस फिल्म का निर्देश ऋभु दासगुप्ता कर रहे हैं. फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी थी, हालांकि कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. परिणीति चोपड़ा के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म में भी काम कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर की तरह ट्रेनिंग भी की है. 

 

Advertisement
Advertisement