एक ओर जहां फैमिली मैन अपने यूनिक कहानी की वजह से फैंस की तारीफें बटोर रही है, तो वहीं दूसरी ओर इससे कई विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं. पहले तमिल के लोगों ने फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि सीरीज के जरिये उनके भावनाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है. अब वहीं प्रो तामिल लीडर ने अमेजॉन को लेटर लिखकर इस सीरीज को बैन करने की मांग की है.
तामिलकर कात्ची लीडर सीमन अमेजॉन प्राइम वीडियो के इंडियन ओरिजनल हेड अपर्णा पुरोहित को लिखे लेटर में फैमिली मेन 2 के बैन की डिमांड करते हैं. सीमन का आरोप है कि तमिल को बेहद ही गलत तरीके से चित्रण किया गया है. यही वजह है कि उन्होंने फैमिली मैन 2 के प्रसारण रोक लगाने की दरख्वास्त की है और अगर अमेजॉन ऐसा नहीं करता है, तो पूरे विश्व में अमेजॉन की सर्विस को बायकॉट कर देंगें.
इसी बीच एक्ट्रेस सामंथा अक्केननी जिन्होंने राजी का किरदार निभाया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने किरदार को ईजम औरतों के नाम समर्पित करने की बात कही है. बता दें, इस सीरीज में सामंथा के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है. अपने पोस्ट पर शूटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए सामंथा लिखती हैं, 'द फैमिली मैन 2 में मेरा राजी का किरदार उन सभी लोगों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने इस लड़ाई में अपनी जान गवाई थी और वो भी जो पीड़ादायक संघर्ष की यादों को लेकर जी रहे हैं. मैं राजी के किरदार को निभाते वक्त बहुत सावधान थी. मैं चाहती थी कि राजी की स्टोरी कही जाए. यह हमारे वक्त के लिए बहुत जरूरी भी है. यदि हम ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो अनगिनत अन्य लोगों को उनकी पहचान, स्वतंत्रता और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार से वंचित कर दिया जाएगा.' सामंथा के इस स्टेटमेंट के बावजूद फैंस उनसे खासे नाराज हैं.