एक्टर सोनू सूद का सोशल मीडिया के जरिए फैन्स की मदद करने का सिलसिला जारी है. एक्टर को अपने काम के लिए अवॉर्ड भी मिल चुका है और पूरी दुनिया में उनकी तारीफ की जा रही है. इतना सबकुछ होने के बावजूद भी ना सोनू बदले हैं और ना ही बदला है उनका अंदाज. सोनू अभी भी अपने फैन्स की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. उनके एक ट्वीट पर उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं.
सोनू ने फिर जीत लिया दिल
हाल ही में सोनू ने फिर एक फैन की बड़ी मदद की थी. सोनू की वजह से एक फैन का सफल ऑपरेशन हो पाया. अब उस ऑपरेशन के बाद उनके परिवार की तरफ से सोनू के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा गया. बताया गया कि सोनू का उन सभी पर अब ऐसा कर्ज है जिसे कभी नहीं चुकाया जा सकता. अब फैन के परिवार की तरफ से किए गए इस ट्वीट पर सोनू ने ऐसा रिएक्शन दिया कि हर कोई खुश हो गया. सोनू ने सीधे उस फैन के साथ कॉफी पीने की इच्छा जाहिर कर दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- अनूप ( फैन) को बोलिए, वो मुझे कॉफी पर लेकर जाएगा. सोनू ने उस ट्वीट में उन डॉक्टरों का शुक्रिया किया जिन्होंने उनके एक बार कहने पर इस परिवार की मदद की. सोशल मीडिया पर फैन और सोनू के बीच की ये बातचीत वायरल हो गई है.
Anup's operation went well yesterday and he is better now. @SonuSood Sir and @GovindAgarwal_ Sir and the whole team, we are largely indebted to you for your help. By God's grace everything went well. Thank you is all we can say to show our gratitude. Thank you so much sir & team. https://t.co/kXCWJDB4I4 pic.twitter.com/H7Y0XXeC54
— Akshika Singh (@AkshikaSingh5) September 30, 2020
Ask Anup to take me out for coffee ☕️ soon. ❣️
— sonu sood (@SonuSood) October 2, 2020
Thank u Dr. Nageshwar reddy, Dr.Balachandar Menon from AIG Hospitals Hyd for giving a new life 🙏. @AIGHospitals https://t.co/Cmg2jtHWt2
सोनू को दिया जा रहा ट्रिब्यूट
वैसे अब तो सोनू की तरफ ये ट्वीट और उनका इस अंदाज में मदद करना आम हो गया है. ऐसा शायद ही कोई दिन हो जब वे किसी की मदद ना करें. उनकी इस मदद से हर कोई इतना खुश है कि उन्हें लगातार ट्रिब्यूट दिया जा रहा है. हाल ही में एक फैन ने अपने रेस्टोरेंट का नाम ही सोनू के नाम पर रख दिया. सिर्फ यही नहीं उस रेस्टोरेंट मालिक ने सोनू के बड़े-बड़े पोस्टर भी लगाए. सोशल मीडिया पर और भी ऐसे कई फैन्स हैं जो अपने ही अंदाज में अपने हीरो को सलाम कर रहे हैं. कोई गाना गा रहा है तो कोई उन्हें सुपरमैन की ड्रेस में दिखा रहा है.