scorecardresearch
 

कोरोना काल में थियेटर में फिल्म देखने निकलीं सोनम, डिंपल की परफॉर्मेंस पर कही ये बात

सोनम कपूर ने फिल्म से डिंपल कपाड़िया की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मैं आज टेनेट देखने थियेटर में गई. सबसे पहले तो थियेटर में फिल्म देखने का अनुभव बयां नहीं किया जा सकता.  दूसरी बात यह है कि फिल्म में डिंपल कपाड़िया को देखने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए.

Advertisement
X
सोनम कपूर और डिंपल कपाड़िया
सोनम कपूर और डिंपल कपाड़िया

लेजेंडरी फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लंदन में मौजूद सोनम कपूर ने भी इस फिल्म को थियेटर्स में देखने का मजा उठाया. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी काम कर रही हैं और सोनम कपूर उनके काम को देखकर काफी खुश नजर आईं. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से बंद हुए थियेटर्स ने लोगों को घर में बैठने पर मजबूर कर दिया था. अब तमाम दिशानिर्देशों के बाद कुछ देशों के थियेटर खोल दिए गए हैं.

सोनम कपूर ने फिल्म से डिंपल कपाड़िया की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मैं आज टेनेट देखने थियेटर में गई. सबसे पहले तो थियेटर में फिल्म देखने का अनुभव बयां नहीं किया जा सकता. दूसरी बात यह है कि फिल्म में डिंपल कपाड़िया को देखने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए. सिनेमा और बड़े पर्दे के जादू की तुलना ही नहीं की जा सकती.

कोरोना वायरस महामारी के बीच टेनेट पहली ऐसी फिल्म जो रिलीज हुई थियेटर्स में 

बता दें सोनम कपूर इस वक्त लंदन में अपने पति आनंद आहूजा के साथ हैं.  वे मार्च में लॉकडाउन के दौरान लंदन से  भारत आई थीं. जब लॉकडाउन में छूट मिली तो वे दोनों वापस लंदन चले गए. बता दें पिछले हफ्ते टॉम क्रूज भी क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म  'टेनेट' की स्क्रीनिंग देखने पहुंचे थे. कोरोना काल में ये पहली ऐसी फिल्म है जो थियेटर्स में रिलीज हो पाई है. क्रिस्टोफर नोलन इस फिल्म को अपना अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बता चुके हैं.

Advertisement

कुछ फैंस इस फिल्म को साल 2010 में आई नोलन की ही फिल्म इंस्पेशन से प्रेरित बता रहे हैं. इस फिल्म में जॉन डेविड वॉशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन, एलिजाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया, मार्टिन डोनोवन, हिमेश पटेल एरॉन टेलर जॉनसन, केनेथ ब्रैनेग और माइकल केन जैसे सितारों ने काम किया है. भारत में दर्शकों को ये फिल्म फिलहाल सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिल पाएगी क्योंकि देश में तमाम सिनेमाघर कोरोना वायरस की वजह से बंद हैं. 

 

Advertisement
Advertisement