
सोनम कपूर इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. सोनम ने 20 अगस्त को अपने बेटे को जन्म दिया था. सोनम और उनके हसबैंड आनंद आहूजा ने अपने लिटिल प्रिंस का नाम वायु रखा है. सोनम ने अब अपने लाडले बेटे के लिए लग्जूरियस नर्सरी बनवाई है, जिसकी झलक ने उन्होंने फैंस संग शेयर की है.
इतनी लग्जूरियस है सोनम के बेटे की नर्सरी
सोनम कपूर ने अपने नन्हे बेटे को नर्सरी को खास तौर पर डिजाइन कराया है. उन्होंने बेटे की नर्सरी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इसे तैयार करने में मदद की है. सोनम के बेटे की नर्सरी में आपको काफी सारा वुडेन फर्नीचर देखने को मिलेगा. बेबी वायु का रूम काफी पीसफुल वाइब्स दे रहा है, जहां किसी को भी सुकून फील हो सकता है.

नेचर से इंस्पायर्ड है थीम!
रूम में बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई है, जो काफी कूल वाइब्स दे रही है. रूम में काफी सारा स्टोरेज स्पेस भी है और रॉकिंग चेयर भी रखी गई है. बेबी वायु के रूम को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें बच्चे के रिलैक्स करने के साथ पैरेंट्स के आराम करने की भी स्पेस दी गई है.

रूम में हैं बड़ी सी विंंडो
नेचुरल लाइट और फ्रेश एयर के लिए रूम में विंडो भी हैं. वायु के रूम में काफी सारे खिलौने भी रखे गए हैं, जिनसे वो खेल सकें. बेड पर कई अलग डिजाइन के क्यूट कुशन्स भी रखे हैं. लैंप से लेकर फोटो फ्रेम तक हर चीज परफेक्ट है. सोनम कपूर के बेटे वायु कुछ दिन बाद 3 महीने के होने वाले हैं. नन्हे से वायु का रूम इतना लग्जूरियस है कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.

सोनम कपूर ने बेटे वायु की नर्सरी की झलक दिखाते हुए एक लंबा नोट उन लोगों के लिए लिखा है, जिन्होंने इसे तैयार करने में मदद की है. सोनम ने लिखा- ये उन लोगों के लिए एप्रिसिएशन पोस्ट है, जिन्होंने मेरी मां की और मेरी बेबी बॉय के आने के लिए इसे तैयार करने में मदद की है. वायु की नर्सरी का डिजाइन, फर्नीचर, वॉलपेपर समेत रूम की हर चीज लजवाब है. सोनम के बेटे की नर्सरी आपको कितनी पसंद आई बताइए जरूर.