शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने पति राज को 'Cookie' के नाम से बुलाया है. शिल्पा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने राज के साथ अपने कई खूबसूरत फोटोज का एक मोंटाज बनाया है. वीडियो में उनके बच्चे वियान और समीषा भी नजर आ रहे हैं. Never Enough सॉन्ग बैकग्राउंड चल रहा है.
शिल्पा ने लिखा रोमांटिक मैसेज
वीडियो के साथ शिल्पा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे Cookie. तुम एक कंप्लीट पैकेज हो. एक अच्छे बेटे, भाई, पति, पापा और फ्रेंड. यूनिवर्स ने वास्तव में मुझे सर्वश्रेष्ठ दिया. मुझे इंस्पायर करने के लिए, साहस और बढ़ावा देने, सिखाने के लिए और हंसाने के लिए थैंक्यू. मेरी ये ही कामना है कि आपको सबकुछ मिले. आपको हमेशा अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की शुभकामनाएं.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे. राज और शिल्पा दो बच्चों के पेरेंट हैं, एक बेटा और एक बेटी. उनकी बेटी 2019 में सरोगेसी के जरिए हुई थीं. शिल्पा इंस्टाग्राम पर फैमिली संग वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हर साल की तरह गणपति पूजा की थी. उन्होंने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की थी.
वर्क फ्रंट पर शिल्पा शब्बीर खान की निकम्मा और हंगामा 2 में नजर आने वाली हैं. 13 साल तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद शिल्पा शेट्टी सब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में नजर आएंगी. इससे पहले शिल्पा को फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो और 'अपने' में देखा गया था.