बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज भले ही हल्की और एक दमदार पर्सनालिटी की वजह से जाने जाते हैं मगर अपने शुरुआती समय में वे ऐसे नहीं थे. हाल ही में सलमान खान ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने खास दोस्त की वेडिंग अटेंड करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 33 साल पुराना है और इसमें सलमान खान को देख कर पहचान पाना भी मुश्किल लग रहा है. उनके साथ 90s की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी भी नजर आ रही हैं. सलमान ने वीडियो शेयर कर अपने दोस्त को शादी की सालगिरह की बधाई दी है.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपने अजीज दोस्त सादिक को खास अंदाज में शादी की सालगिरह की बधाई दी है. उन्होंने सादिक की शादी के दौरान का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने दोस्त की शादी अटेंड करते नजर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ संगीता बिजलानी भी नजर आ रही हैं. संगीता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वीडियो छोटा सा है जिसमें सलमान एंटर करते हैं अपने दोस्त से गले मिलते है, संगीता से मिलते हैं और फिर उनसे गुफ्तगु करने लग जाते हैं.
सलमान ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- बचपन का दोस्त सादिक. चाइल्डहुड मतलब की जब मैं बच्चा था. 33 साल पहले सादिक ने शादी की थी. रिहाना(सादिक की पत्नी) के लिए मेरे दिल में सम्मान है जिसने अब तक ये शादी बचाए रखी. शादी की सालगिरह मुबारक. रिहाना को मेरी लास्ट एडवाइस है कि अभी भी समय है भाग जाओ. हाहा.
सलमान की झोली में बड़ी फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस समय बिग बॉस 14 की शूटिंग कर रहे हैं जिसका फिनाले भी करीब आ रहा है. इसके अलावा वे अंतिम फिल्म का हिस्सा हैं जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. इसके अलावा वे राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई का हिस्सा हैं. ये फिल्म ईद 2021 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं. इस फिल्म में वे दिशा पाटनी के अपोजिट नजर आएंगे.