टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के अभिनय से तो सभी वाकिफ हैं. उन्होंने अनुपमां सीरियल में लीड रोल प्ले कर सभी को इंप्रेस किया है. इससे पहले भी वे अलग-अलग रोल्स से लोगों का दिल जीतती आई हैं. हाल ही में रुपाली का एक पुराना अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे शो में अपने रोल के लिए ऑडिशन देती नजर आ रही हैं. साड़ी पहने वे एक मां के रोल के लिए ऑडिशन दे रही हैं. वीडियो में वे इतने कॉन्फिडेंट के साथ नजर आ रही हैं कि फैंस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
रुपाली का जबरदस्त ऑडिशन
रुपाली की ये ऑडिशन क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें वे एक संवाद करती नजर आ रही हैं. ये संवाद मां और बेटी के बीच है. पूरी क्लिप में रुपाली के एक्सप्रेशन्स काफी सटीक लग रहे हैं और वे पूरे परफेक्शन के साथ अपना पार्ट प्ले करती नजर आ रही हैं. अनुपमां का ये वीडियो देख फैंस भी काफी इंप्रेस हो गए हैं. एक शख्स ने लिखा कि- रुपाली जी, आपसे अच्छा ये रोल कोई कर ही नहीं सकता था.
वनराज ने शेयर की फोटो
अनुपमां शो मौजूदा समय में सबसे ज्यादा टीआरपी वाले शोज में से एक है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस सीरियल का प्रसारण स्टार प्लस पर होता है. मौजूदा समय में सीरियल से प्लॉट से फैंस ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल हाल ही में सीरियल में वनराज का रोल प्ले करने वाले एक्टर शुधांशु पांडे ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे काव्या का रोल प्ले करने वाली मदालसा शर्मा के साथ शादी करते नजर आ रहे थे. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि- ''ये शादी हमाशे के लिए सबकुछ बदल देगी.''
नामकरण फेम गौतम विग की कहानी, बताया कैसे 125 किलो से 75 किलो किया अपना वजन
फैंस इस बात से नाखुश
शुधांशु द्वारा फोटो शेयर करने से ये तो साफ हो गया है कि अनुपमां अब अपनी खुद की पहचान बनाने की तरफ बढ़ रही हैं मगर फैंस नहीं चाहते की ऐसा हो. फैंस चाहते हैं कि अनुपमां अभी वनराज के साथ ही रहें क्योंकि इस जोड़ी को फैंस हमेशा से पसंद करते आए हैं. अब अचानक से उनका अलग होना फैंस को रास नहीं आ रहा है. कई लोगों का तो ऐसा भी मानना है कि इससे शो की टीआरपी पर असर भी पड़ सकता है.