scorecardresearch
 

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा फेक अकाउंट से परेशान, फैंस को किया सचेत

सोशल मीडिया के इस दौर के अपने फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. रिद्धिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर एक संदेश फैंस के लिए शेयर किया है और उनके नाम से जो फेक अकाउंट खोले गए हैं उसके प्रति फैंस को सचेत किया है.

Advertisement
X
रिद्धिमा कपूर
रिद्धिमा कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फेक अकाउंट को लेकर रणबीर की बहन ने किया सचेत
  • सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं रिद्धिमा कपूर साहनी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस को वे कपूर खानदान से रूबरू कराती रहती हैं. साथ ही फैमिली के अन्य सदस्यों संग बॉन्डिंग के बारे में भी बातें करती हैं. रिद्धिमा के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ही फैंस को कपूर खानदान की दुर्लब फोटोज और अननोन फैक्ट्स के बारे में बता चलता है. मगर सोशल मीडिया के इस दौर के अपने फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. अब रिद्धिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर एक संदेश फैंस के लिए शेयर किया है और उनके नाम से जो फेक अकाउंट खोले गए हैं उसके प्रति फैंस को सचेत किया है.

रिद्धिमा ने फेक अकाउंट से किया सचेत  

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी साझा की है कि उनका सिर्फ एक ही अकाउंट है. इसके अलावा उनके नाम से जो भी अकाउंट बने हैं वो सब फेक हैं. उन्होंने लिखा कि- दोस्तों, इंस्टाग्राम पर मेरा अकाउंट सिर्फ यही है. बाकी सारे अकाउंट फेक हैं. कृपया आप सभी सावधान रहें. शुक्रिया. बता दें कि स्टार्स अपनी तरफ से इन सब मामलों में काफी सतर्क रहते हैं. क्योंकि बड़े सेलिब्रिटीज के नाम से अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने के मामले सामने आते रहते हैं. यही नहीं कई बार तो बड़े स्टार्स के अकाउंट हैक भी कर लिए जाते हैं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

 

बॉलीवुड में जब रिद्धिमा को मिलते थे ऑफर

बता दें कि एक ई टाइम्स से बातचीत के दौरान रिद्धिमा कपूर साहनी ने फिल्मों में काम मिलने के बारे में बातें की थीं. उन्होंने कहा था कि- जब मैं लंदन में थी तब मुझे फिल्मों का ऑफर मिलता रहता था. मगर मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी इस बारे में सोचा होगा.  यहां तक कि इस बारे में मैंने कभी अपनी फैमिली के साथ भी किसी तरह का डिस्कशन नहीं किया. मैं लंदन से वापस आई और मेरी शादी हो गई. जब मैं पढ़ाई करती थी तब मेरी मां भी मुझसे कहती थीं कि मेरे लिए फिल्मों में ऑफर आने वाले हैं. मगर मैं उस समय सिर्फ 16-17 साल की थी और मैं इसे लेकर असमंजस में रहती थी.

Advertisement

किम शर्मा-लिएंडर पेस पब्लिकली साथ आए नजर, जुहू में किया गया स्पॉट

बर्थडे पर फैमिली संग बिताया क्वालिटी टाइम

कुछ दिनों पहले ही रिद्धिमा कपूर ने अपना जन्मदिन भी मनाया था. वे इस दौरान मां नीतू कपूर, पति भारत साहनी और बेटी समारा साहनी संग उदयपुर में सेलिब्रेट करने गई थीं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आई थीं. उन्होंने इस दौरान के कई सारे फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.

 

Advertisement
Advertisement