प्रियंका चोपड़ा का शिड्यूल काफी बिजी चल रहा है. इस साल प्रियंका अपने सभी फिल्मी प्रोजेक्ट्स को खत्म करने में लगी हुई हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फिल्म टेक्स्ट फॉर यू और द मेट्रिक्स 4 की शूटिंग पूरी की थी और अब उन्होंने वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग शुरू कर दी है.
सीरीज के सेट्स पर हुआ प्रियंका का स्वागत
हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन स्टारर इस स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा अहम रोल निभा रही हैं. अमेजन प्राइम वीडियोज की इस वेब सीरीज को अवेंजर्स के रूसो ब्रदर्स बना रहे हैं. इस सीरीज की शूटिंग के पहले दिन सिटाडेल की टीम ने प्रियंका चोपड़ा का स्वागत फूलों के साथ किया. इसकी फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने सभी का शुक्रिया अदा किया है.
Day 1 on #Citadel thank you team for a sweet welcome! Let’s goooooo! pic.twitter.com/t5DhxOSCT6
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 4, 2021
प्रियंका ने फूलों के साथ खिंचा अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''#Citadel पर पहला दिन. स्वीट स्वागत के लिए टीम का शुक्रिया. चलो चलें.'' इससे पहले प्रियंका ने एक फोटो शेयर कर बताया था कि वह वेब सीरीज सिटाडेल की तैयारी कर रही हैं. माना जा रहा है कि लंदन में ही सिटाडेल की शूटिंग होगी और इसी लिए प्रियंका वहीं रहकर इसकी तैयारी कर रही हैं.
सफलता को एन्जॉय कर रहीं पीसी
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की नेटफ्लिक्स फिल्म द व्हाइट टाइगर इस साल रिलीज हुई है, जिसे दुनियाभर के दर्शकों से प्यार मिला है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी Unfinished: A Memoir को भी लॉन्च किया है. इस किताब को हॉलीवुड सेलेब्स से लेकर अन्य रीडर्स और क्रिटिक्स से सराहना मिल रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा के को-स्टार रिचर्ड मैडन के बारे में बात करें तो उन्हें गेम ऑफ़ थ्रोन्स में रॉब स्टार्क का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म बॉडीगॉर्ड में भी जबरदस्त किरदार निभाया था. प्रियंका के फैंस उन्हें और रिचर्ड को साथ में काम करते देखने के लिए उत्साहित हैं.