कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच में साल 2020 से ठनी हुई है. दोनों के रिश्ते कोरोना वायरस की वजह से 2020 में लगे लॉकडाउन में तब खराब हुए थे जब बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ की थी. ऐसे में कंगना ने सरकार को आड़े हाथ तो लिया ही था, लेकिन अब भी वह ताना मारने से पीछे नहीं हटतीं.
कंगना ने लॉकडाउन पर मारा ताना
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आसमान छूने के बाद सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया है. उद्धव सरकार ने लोगों से घर में रहने का आग्रह किया है. हालांकि लगता है कि कंगना इस कदम से खास खुश नहीं हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर कर लॉकडाउन पर तंज कसा है. कंगना ने एक शेड का फोटो शेयर किया है, जो हर तरफ से खुला है और सामने से उसमें कुंडी लगी है. फोटो पर लिखा है- महाराष्ट्र का लॉकडाउन में ऐसा ही है.
Meanwhile..... pic.twitter.com/uoyiERkDx7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 16, 2021
कंगना के इस ट्वीट पर कई लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ उन्हें सही बता रहे हैं तो कुछ चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- कंगना अब चुन चुन कर रोज बदला ले रही हैं महाराष्ट्र सरकार से. तो एक और अन्य ने लिखा- लगता है संजय राउत की कुर्सी जाने तक मानेगी.
बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2020 में महाराष्ट्र की तुलना PoK से की थी, जिसके बाद बड़ा विवाद शुरू हो गया था. शिवसेना सांसद संजय राउत, कंगना से खफा हो गए थे. इसके बाद कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन का हवाला देते हुए बीएमसी ने तोड़फोड़ की थी. कंगना उस समय मनाली में अपने परिवार के साथ थीं. हालांकि सरकार द्वारा दी गई Y-सिक्योरिटी के साथ वह मुंबई आई थीं.
कंगना इस मामले को हाई कोर्ट तक लेकर गई थीं और जीती भी थीं. कंगना ने उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी खरी-खरी सुनाई थी. तभी से महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के रिश्ते खराब हैं. दोनों एक दूसरे की निंदा करने और ताने मारने में पीछे नहीं हटते.