बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह के घर में हाल ही में किलकारी गूंजी. गीता और हरभजन दूसरी बार पेरेंट्स बनें. एक्ट्रेस ने शनिवार 10 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही एक नोट भी लिखा है. वीडियो में एक झूला दिख रहा है, जिसमें बेबी के कपड़े और एक टेडी बियर है. कपड़ों पर लिखा है- Born in 2021, Baby Plaha.
वीडियो के कैप्शन में गीता ने लिखा ये
गीता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- नए छोटे-छोटे हाथ थामने के लिए. उसका प्यार ग्रैंड है. सोने की तरह कीमती है. एक शानदार गिफ्ट, बहुत खास और मीठा. हमारा दिल भरा है, हमारा जीवन पूरा है. हमें एक हेल्दी बच्चे का आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं. हम खुशी से अभिभूत हैं. अपने सभी फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं.
विक्की कौशल की गोद में कौन है छोटी बच्ची? फैंस कर रहे रिएक्ट
टाइगर श्रॉफ ने फैंस के साथ शेयर की फ्लाइंग स्किल्स, वीडियो हो रहा वायरल
बेटे की खबर अनाउंस करते हुए हरभजन सिंह ने बताया था कि उनका बेटा और पत्नी गीता दोनों सेहतमंद हैं. बता दें कि कपल के एक बेटी भी है. बटी का जन्म 2016 में हुआ था. बेटी का नाम हिनाया है. हरभजन और गीता की शादी 29 अक्टूबर 2015 को हुई थी. अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त गीता बसरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. गीता ने 2006 में डेब्यू किया था. फिल्म का नाम था दिल दिया है. 2016 के बाद से गीता की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है.