scorecardresearch
 

रिलीज को तैयार धनुष की फिल्म 'जगमे थांदीराम', फैंस ने किया रजनीकांत स्टाइल में वेलकम

धनुष की यह फिल्म कल यानी 18 जून को रिलीज हो रही है. फैन्स में खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. धनुष के फैन्स सेलिब्रेशन के मूड में आए हुए हैं. नेटफ्लिक्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा, "जगमे थांदीराम कल रिलीज हो रही है, लेकिन पहला दिन और पहला शो बिना कटआउट के अधूरा है. कैसे मुमकिन हो सकता है.

Advertisement
X
धनुष
धनुष

साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'जगमे थांदीराम' 18 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. बिना धनुष के बड़े से कटआउट के फिल्म का रिलीज होना अधूरा माना जाता है. धनुष के फैन पीपी सैमी ने फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर का बड़ा सा कटआउट बनाया है, जिसे उन्होंने पोस्टर की जगह लगाया है. नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो सैमी और उनकी टीम का है. इस कटआउट में धनुष की फिल्म का किरदार बना नजर आ रहा है. 

फिल्म हो रही कल रिलीज
धनुष की यह फिल्म कल यानी 18 जून को रिलीज हो रही है. फैन्स में खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. धनुष के फैन्स सेलिब्रेशन के मूड में आए हुए हैं. नेटफ्लिक्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा, "जगमे थांदीराम कल रिलीज हो रही है, लेकिन पहला दिन और पहला शो बिना कटआउट के अधूरा है. कैसे मुमकिन हो सकता है. कोई परेशानी नहीं. धनुष के सुपरफैन सैमी ने सब कुछ संभाला हुआ है."

बता दें कि धनुष की इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बराज ने संभाला है. कल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दोपहर साढ़ 12 बजे प्रसारित होगी. फिल्म में धनुष ने सुरुली किरदार निभाया है जो मदुरई का एक गैंगस्टर होता है. यह लंदन एक कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए जाता है. धनुष ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका रोल ससुर रजनीकांत से प्रेरित है. 

Advertisement

लॉस एंजेलिस में शूटिंग कर रहे रजनीकांत के दामाद धनुष, सता रही घर के खाने की याद

धनुष ने कहा कि मुझे फिल्म में अपना किरदार इतना पसंद आया कि मैंने कार्तिक से कहा कि इसका सीक्वल भी बनाना. मैं आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि लोगों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी. कार्तिक और मैं रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं. मेरे करियर की शुरुआती फिल्मों में मैंने अपने किरदारों में रजनीज्म कूट-कूटकर भरा है. लेकिन कार्तिक ने जगमे थांदीराम में मेरे से कहा कि चलो रजनी को इस फिल्म में लेकर आते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement