बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक्टिंग तो सभी ने देखी है लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया हैं. अभिनेता अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसी बीच अभिषेक शाहरुख के प्रोड्यूसर रूप की तारीफ करते नजर आए. एक इटरव्यू के दौरान रैपिड फायर खेलते हुए उनसे सवाल पूछा कि एक प्रोड्यूसर के रूप में शाहरुख खान कैसे हैं? बिना कुछ सोचे अभिषेक ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा- शाहरुख कहानियों में विश्वास रखते हैं. और साथ ही उस कहानी को कैसे दर्शाना और बताना हैं उन्हें बखूबी आता है.
बॉब के रोल में नजर आएंगे अभिषेक
अभिषेक बच्चन एक ऐसे कलाकार है जो हर बार चुनौती पूर्ण रोल और अलग अलग किरदारों को निभाते आए हैं, अब बॉब बिस्वास में फिर एक बार अपना ट्रासफॉरमेशन कर एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. अभिषेक के साथ चित्रांगदा सिंह और अमर उपाध्याय भी फिल्म में नजर आएंगे. तैयारी को लेकर फिल्म की प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने बताया कि उन्हें रोल के लिए पूरा 100 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था.
'गुम हैं किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा ने शेयर किया प्री वेडिंग वीडियो
क्या है बॉब की कहानी
अभिषेक फिल्म में एक हत्यारे की भूमिका निभाएंगे जो अपनी याददाश्त खो चुका है और अपने पुराने जीवन को फिर से याद करने की कोशिश कर रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अभिषेक विद्या बालन की फिल्म कहानी में खतरनाक कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब की स्किन में अपने आप को बदल लेते हैं. सुजॉय घोष की बेटी दीया अन्नपूर्णा घोष के निर्देशन में बनी फिल्म बॉब बिस्वास का प्रीमियर 3 दिसंबर को रिलीज होगा.