अमिताभ बच्चन को अपनी अगली फिल्म चेहरे सह-अभिनीत इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती की रिलीज का इंतजार है. रूमी जाफरी निर्देशित फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होगी और उससे एक दिन पहले अभिषेक बच्चन द बिग बुल से ओटीटी पर एंट्री मारेंगे. इसका प्रीमियर 8 अप्रैल को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगा. आपको बता दें दोनों फिल्म के निर्माताओं ने ही बाप-बेटे को आमने-सामने खड़ा कर दिया तो कुछ भी गलत नहीं होगा. दरअसल 'द बिग बुल' के निर्माता आनंद पंडित हैं जिन्होंने अमिताभ की 'चेहरे' को भी प्रोड्यूस किया है. ऐसे में उनके लिए दोनों फिल्मों का कलेक्शन मायने रखता है.
अमिताभ बच्चन की चेहरे से एक दिन पहले अभिषेक की द बिग बुल रिलीज होगी. इस बार पिता-पुत्र की जोड़ी के बीच बॉक्स-ऑफिस पर टकराव देखने को मिलेगी. हालांकि, ये अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. बिग बी की चेहरे सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहीं अभिषेक की द बिग बुल को सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.
अभिषेक के बारे में बिग बी ने क्या कहा
अमिताभ बच्चन ने बड़ी रिलीज के लिए अपने बेटे को शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम पर नोट पोस्ट किया है. बिग बी ने लिखा, जब आपका बेटा आपके जूते पहनना शुरू करता है, और आपको बताता है कि कौन सा रास्ता लेना है. वह अब आपका बेटा नहीं है. वह आपका दोस्त बन जाता है. सबसे अच्छा दोस्त. याद रखें.
इमरान हाशमी संग बिग बी की जोड़ी
अमिताभ बच्चन की फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिनमें इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, रघुबीर यादव, रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टन डिसूजा हैं. फिल्म एक थ्रिलर है. दूसरी ओर, द बिग बुल, अभिषेक बच्चन की फिल्म है, हेमंत शाह के किरदार में, जो हर्षद मेहता से प्रेरित है, जो 8 अप्रैल को डिजनी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. द बिग बुल, हंसल मेहता की फिल्म '1992 स्कैम, द हर्षद मेहता 'की तरह है.