
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सभी कयासों पर रोक लगाते हुए इस बात की पुष्टि की है कि वह कोरोना वायरस निगेटिव हैं. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि अब वह आज से से काम पर लौट गई हैं.
कोविड निगेटिव हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट लिखती हैं, ''मैं आप सभी के चिंताजनक और अच्छे मैसेज लगातार पढ़ रही थी. मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. मैंने अपने डॉक्टरों से बात की है. अब मैं एक बार फिर आज से काम करना शुरू कर रही हूं. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं अपना ध्यान रख रही हूं और सुरक्षित हूं. आप भी यही करें. सभी को प्यार.''

भंसाली-रणबीर को हुआ कोरोना
असल में आलिया भट्ट पिछले काफी समय से डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर रही हैं. हाल ही में संजय लीला भंसाली को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मंगलवार को खबर आई थी कि भंसाली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसी के चलते आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों से क्वारंटीन में थीं.
क्वारंटीन कर रहे रणबीर कपूर
रणबीर को कोरोना होने की पुष्टि उनकी मां नीतू कपूर ने की थी. उन्होंने रणबीर कपूर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ''आप सभी की चिंताओं के लिए धन्यवाद. रणबीर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह फिलहाल इलाज करवा रहे हैं और पहले से बेहतर हैं. वह घर पर सेल्फ क्वारंटीन में हैं और सभी सावधानियां बरत रहे हैं.''
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी आलिया
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन और मौनी रॉय की भी अहम भूमिका निभाते दिखाएंगे. आलिया भट्ट पिछले काफी समय से अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, वह ब्रह्मास्त्र, RRR और गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में काम कर रही हैं. इन फिल्मों की शूटिंग के चलते वह व्यस्त हैं.