scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने रामसेतु की कास्ट के साथ पढ़ी स्क्रिप्ट, कहा- 'अब और इंतजार नहीं कर सकता'

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी समेत अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार साल में कई सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की फिल्म सूर्यवंशी अभी रिलीज होने को तैयार है. इसके अलावा वे पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और बेल बॉटम जैसी फिल्मों का भी हिस्सा होंगे. एक्टर एक और फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. फिल्म का नाम है राम सेतु. फिल्म के बारे में अक्षय पहले ही घोषणा कर चुके हैं और फिल्म की कास्ट भी निर्धारित कर दी गई है. एक्टर ने हाल ही में फिल्म की कास्ट-क्रू की एक फोटो शेयर की है जिसमें सभी अपने लेपटॉप पर स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे हैं. 

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी समेत अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं. सभी बड़ी गंभीरता से फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ते-समझते नजर आ रहे हैं. अक्षय ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि- जो टीम साथ में तैयारी करती है वो साथ में विजय भी प्राप्त करती है. बहुत ही ज्यादा प्रोडक्टिव स्क्रिप्ट है. आज शाम रामसेतु की टीम के साथ एक सेशन हुआ. फिल्म की शूटिंग शुरू होने तक का इंतजार नहीं कर सकता. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

चैथी बार जैकलीन फर्नांडिस संग आएंगे नजर-

बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस संग अक्षय कुमार की जोड़ी पहले भी कमाल कर चुकी है. दोनों ब्रदर्स, हाउसफुल 2 और हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू कर दी जाएगी और इसे साल 2022 की दीवाली के मौके पर रिलीज किए जाने की संभावना है. अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था और बताया था कि इस फिल्म में ऐसा क्या खास है जो इसे दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. राम सेतु से तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि फिल्म में माइथोलॉजिकल कंटेंट होगा. फिल्म को लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता पहले से ही बढ़ी हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement