भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. इस वीडियो को कुछ ही घंटे में 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अक्षरा सिंह का ये तीज स्पेशल सॉन्ग लिखा है मनोज मतलबी ने और इसे आवाज दी है खुद अक्षरा सिंह ने. तो चलिए जानते हैं कि क्या है इस वीडियो की कहानी और क्या है इसके पीछे की थीम.
ये म्यूजिक वीडियो दरअसल बिहार की उन लड़के और लड़कियों के बारे में है जिनकी जबरन किसी से शादी कर दी जाती है. बाद में होता ये है कि अपने साथी से लगाव नहीं होने पर वैवाहिक स्थिति बिगड़ने लगती है जिसका अंजाम न सिर्फ लड़के और लड़की को भुगतना पड़ता है बल्कि पूरा परिवार इसमें शामिल हो जाता है. सभी मानसिक रूप से परेशान होते हैं.
गाने का क्लाइमेक्स भी शानदार है, जो आप गाने में देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए अक्षरा को तीज का व्रत करना होता है. यूं कहें के तीज के व्रत से कैसे मनोकामना पूरी होती है. वो इस गाने के जरिये अक्षरा ने प्रस्तुत किया है. अक्षरा सिंह का तीज स्पेशल गाना 'हे नाथ दिन लौटाई' उनके ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट पर जारी किया गया है, जो अब वायरल होने लगा है.
सुशांत के जीजा की चेतावनी, मेंटल हेल्थ के लिए एक्टर को ना बनाएं पोस्टर बॉय
बॉबी के इंडस्ट्री में 25 साल, बोले- ऐसे ही काम करते रहने के सपने देखता हूं
इस गाने को अक्षरा के महिला फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. क्रिटिक्स को भी अक्षरा का यह गाना पसंद आ रहा है. वहीं, अक्षरा ने अपने इस गाने को उन महिलाओं को समर्पित किया है, जिसको पति से दुत्कार मिलती है. इस बारे में अक्षरा ने कहा कि यह गाना सभी औरतों के लिए खास है. बात समझने की है और हमने यही इस गाने से समझाने की कोशिश भी की है.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि गाना सबको खूब पसंद आएगी. अभी तक गाने को मिले रिस्पांस से मैं काफी खुश भी हूं. उम्मीद है कि यह गाना भी आपके आशीर्वाद और दुआ से सफलता के सर्वोत्तम शिखर पर होगी. आपको बता दें कि गाने को अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाज दी है. मनोज मतलबी ने इसके लिरिक्स बनाये हैं. अविनाश झा घुंघरू जी का म्यूजिक है."