scorecardresearch
 

अपकमिंग फिल्म के लिए अजय देवगन का सामने आया न्यू लुक, अनिल कपूर ने किया कमेंट

अजय ने अपनी नई फिल्म के लिए अब नया लुक धारण कर लिया है और उनका ये लुक बेहद कूल नजर आ रहा है. उन्हें ये लुक देने वाले हेयर डिजाइनर आलिम हकीम ने सोशल मीडिया पर अजय का ये नया लुक शेयर किया है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपरस्टार अजय देवगन का नया लुक
  • ब्लैक एंड व्हाइट दाढ़ी में आए नजर
  • अनिल कपूर ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं. एक्टर यूं तो अपनी अधिकतर फिल्मों में क्लीन शेव या फिर घनी मूंछों के साथ नजर आए हैं. मगर ऐसा बहुत रेयर ही देखा गया है कि एक्टर बड़ी दाढ़ी में नजर आए हों. मगर अजय ने अपनी नई फिल्म के लिए अब नया लुक धारण कर लिया है और उनका ये लुक बेहद कूल नजर आ रहा है. उन्हें ये लुक देने वाले हेयर डिजाइनर आलिम हकीम ने सोशल मीडिया पर अजय का ये नया लुक शेयर किया है. 

अजय देवगन का नया लुक 

आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन की नए लुक में फोटो शेयर की है. इसमें अजय का साइड लुक नजर आ रहा है. अजय का ये लुक इंटेंस है. ब्लैक एंड व्हाइट दाढ़ी और सेट बाल में उनका साइड लुक फैंस की उत्सुकता बढ़ा रहा है. एक्टर का ये लुक वायरल हो रहा है और इसपर कई सारे फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा सेलेब्स भी अजय का ये लुक देख कर कॉमेंट किए बिना नहीं रह पाए.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)

अनिल कपूर ने किया रिएक्ट

आलिम ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि अजय देवगन का डैपर लुक.@ajaydevgn 🔥🔥🔥 मैंने ये हेयरकट और बीयर्ड सिर्फ और सिर्फ अजय देवगन के लिए ली है. एक्टर की फोटो पर कार्तिक आर्यन अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन ने रिएक्ट किया है. तीनों एक्टर अजय के लुक से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. थैंकयू फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं और इसका निर्माण भूषण कुमार के हाथों में है. कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे. 

Advertisement
अजय देवगन की फोटो पर रिएक्शन
अजय देवगन की फोटो पर रिएक्शन

प्रेग्नेंसी के दौरान शूट करते हुए बेहोश हो गई थीं करीना कपूर खान, किया खुलासा

कई सारी फिल्मों का हिस्सा अजय देवगन

यही नहीं अजय देवगन की बात करें तो उनके पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. वे मैदान, गंगुबाई काठियावाड़ी, और मेडे फिल्म का हिस्सा हैं. मेडे में वे अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह संग नजर आएंगी इसके अलावा वे मैदान फिल्म में पूर्व फुटबॉल कोच सय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में होंगे.

 

Advertisement
Advertisement