एक्टर सलमान खान एक्टिंग के अलावा पेंटिंग का भी शौक रखते हैं. वो अक्सर अपनी पेंटिंग के वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. अब सलमान खान की पेंटिंग बेंगलुरु के आर्ट एग्जीबिशन में लगाई जाएगी. अबीनिंद्रनाथ टैगोर, राजा रवि वर्मा और वी एस गायतोंडे जैसे बड़े आर्टिस्ट के साथ सलमान की पेटिंग लगाई जाएंगी.
सलमान खान ने शेयर की पोस्ट
सोशल मीडिया पर सलमान खान ने पोस्ट शेयर कर फीलिंग शेयर की है. सलमान ने लिखा- अजीब, नर्वस, सम्मानित और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं. मेरा काम इतने बड़े आर्टिस्ट जैसे राजा रवि वर्मा, अबीनिंद्रनाथ टैगोर और वी एस गायतोंडे के साथ डिस्प्ले होगा. इस सम्मान के लिए थैंक्यू.#AGPWorld.
मालूम हो कि एग्जीबिशन में सलमान की पेंटिंग Immortal की प्रदर्शनी लगेगी. पेंटिंग मदर टेरेसा पर बेस्ड है और सलमान खान ने इस पर साइन भी किया है.
सलमान के पास ये फिल्में
वर्क फ्रंट पर सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. उनकी फिल्म राधे इस ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं. प्रभु देवा ने इसे डायरेक्ट किया है. वहीं सलमान टाइगर 3 को लेकर भी चर्चा में हैं. इसके अलावा वो कभी ईद कभी दिवाली में दिखेंगे. वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो करते भी नजर आएंगे.
सलमान खान ने बिग बॉस 14 भी होस्ट किया था. 21 फरवरी को ही इसका ग्रैंड फिनाले हुआ. हमेशा की तरह एक्टर की होस्टिंग काफी पसंद की गई.