शनिवार के दिन फिल्ममेकर एस.एस.राजामौली ने अपनी महेश बाबू संग फिल्म 'वाराणसी' की पहली झलक को दुनिया के सामने पेश किया. इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल थीं, जो एक लंबे वक्त के बाद इंडियन सिनेमा में वापस आ रही हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
हैदराबाद में हुए इस इवेंट में प्रियंका को देख हर कोई इंप्रेस हुआ. उन्होंने एक देसी लुक कैरी किया, जिसने उनके फैंस का दिन बनाया. एक्ट्रेस अपने लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही थीं.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका का लुक सोशल मीडिया पर वायरल रहा. एक्ट्रेस ने अब करीब से अपने देसी लुक की झलक फैंस संग शेयर की है. फोटो में उन्हें एक आइवरी कलर का लहंगा पहना है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज भी है.
Photo: Instagram @priyankachopra
लहंगा के साथ एक दुपट्टा भी है, जिसपर गोल्ड बॉर्डर वर्क किया गया है. प्रियंका की ड्रेस के साथ, उनकी ज्वेलरी ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
Photo: Instagram @priyankachopra
एक्ट्रेस ने लेयर्ड गोल्ड चोकर, लॉन्ग नेकलेस और बड़े ट्रेडिशनल ईयररिंग्स पहने हैं. वहीं उनके माथे पर मैचिंग मांग टीका है. प्रियंका ने अपने बालों में गोल्ड की एक्सेसरीज पहनी, जिससे उनका लुक कंप्लीट लगा.
Photo: Instagram @priyankachopra
प्रियंका के इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. सब उन्हें ब्यूटीफुल, गॉर्जियस, ग्लैमरस जैसे कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं. लेकिन इन सभी में उनके पति निक जोनस के कमेंट ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी है.
Photo: Instagram @priyankachopra
निक ने प्रियंका पर प्यार लुटाते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि जब मैं कहता हूं... ओह माई गॉड, तो मैं सभी की ओर से बोल रहा हूं.'
Photo: Instagram @priyankachopra