Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में प्यार की हवाएं चलना आम बात है. हर साल ही शो में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार के फूल खिलते नजर आते हैं. बिग बॉस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कई आइकॉनिक जोड़ियां भी दी हैं, जिन्होंने शो से निकलकर शादी रचाकर फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन कुछ सेलेब्स गेम में आगे बढ़ने के लिए झूठी लव स्टोरी का भी सहारा लेने लगे हैं.
कपल शो बना बिग बॉस?
अब बिग बॉस 16 की ही बात कर लीजिए. इस बार शो पूरी तरह से दो हिस्सों में बंट गया है. 'सिंगल्स और मिंगल्स'. बिग बॉस के घर के सभी सिंगल्स एक कोने में नजर आते हैं और कपल्स दूसरे कोने में. बिग बॉस देखकर लग रहा है कि ये रियलिटी शो कम और कपल शो ज्यादा है.
बिग बॉस 16 में आते ही कुछ लोगों ने गेम खेलने के बजाए अपने लिए पार्टनर ढूंढना शुरू कर दिया है. शो के पहले ही हफ्ते में गौतम को सौंदर्या शर्मा से प्यार हो गया. गौतम एक तरफ सौंदर्या से प्यार के दावे करते हैं और फिर अपने दोस्तों से उनकी बुराई भी करते हैं. ऐसे में दर्शक समझ नहीं पा रहे हैं कि गौतम आखिर चाहते क्या हैं. गौतम और सौंदर्या का लव-हेट रिलेशनशिप दर्शकों को बोरिंग लग रहा है. करण जौहर ने भी वीकेंड का वार एपिसोड में गौतम और सौंदर्या से कहा कि उनका रिलेशनशिप देखने में फेक लगता है.
गौतम और सौंदर्या का रिश्ता देखकर कई बार ऐसा भी लगता है कि वो गेम में आगे बढ़ने के लिए जबरदस्ती का लव एंगल क्रिएट कर रहे हैं, क्योंकि दोनों के रिश्ते में ना रोमांस है और ना प्यार का एहसास.
शालीन-टीना को भी होने लगा है प्यार!
वहीं, दूसरी और शालीन और टीना का भी लव एंगल शुरू हो गया है. शालीन का बिहेवियर देखकर लगता है कि वो टीना से प्यार करने लगे हैं. शालीन का ऐसा भी मानना है कि टीना भी उन्हें पसंद करती हैं, लेकिन कुछ कहती नहीं हैं. शालीन और टीना भी अपने गेम पर फोकस करने के बजाए एक दूसरे संग अपने रिश्ते को प्यार का नाम देने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस के घर में एक और कपल भी है और वो प्रियंका और अंकित. अंकित और प्रियंका तो पहले से ही एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. लेकिन अब बिग बॉस में आने के बाद प्रियंका और अंकित की दोस्ती प्यार में बदलने लगी है. अंकित भी वीकेंड का वार में कहते सुने गए थे कि उनके और प्रियंका के बीच दोस्ती से ज्यादा भी हो सकता है.
इस समय बिग बॉस का घर रियलिटी शो कम और मैच मेकिंग शो ज्यादा लग रहा है. घर में एक साथ तीन-तीन लव एंगल चल रहे हैं. लेकिन फिर भी इन लव एंगल्स के साथ दर्शक कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. बिग बॉस की ऑडियंस टीवी सेलेब्स को दमदार गेम खेलते हुए देखना चाहती है, लेकिन शो में कई सेलेब्स सिर्फ अपनी लव स्टोरी क्रिएट करने में ही बिजी लग रहे हैं.
अब बिग बॉस में चल रहे लव एंगल वाकई में सच्चे हैं या फिर गेम में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट्स का कोई गेम प्लान है, ये कहना मुश्किल है.