लखीमपुर खीरी कांड में एसआईटी ने दायर की है. 5 हजार पन्ने की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए हैं जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. विपक्ष लगातार अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहा है लेकिन बीजेपी के लिए ये मुद्दा ना उगलते बन रहा है ना निगलते. ब्राह्मण वोट के सहारे मायावती से लेकर अखिलेश यादव और प्रियंका से लेकर योगी भी हैं. यही वजह है कि बीजेपी ऐसे वक्त में ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना चाहती है जिससे पहले से ही नाराज चल रहा ब्राह्मण वोटर चुनाव में सिरदर्द बन जाए. लेकिन आशीष मिश्रा पर लगे आरोपों को लेकर बीजेपी का चौरतफा घेराव हो रहा है. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.