scorecardresearch
 
Advertisement

Election 2022: गौतमबुद्ध नगर में डोर टू डोर प्रचार करेंगे अमित शाह

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 जनवरी 2022, 11:23 PM IST

प्रचार की दृष्टि से गुरुवार का दिन काफी अहम होने जा रहा है. दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह मथुरा और ग्रेटर नोएडा में प्रचार करने पहुंचेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के एक दिन के दौरे पर हैं. जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोदीनगर और गाजियाबाद में प्रचार करेंगे. वहीं, सीएम योगी बिजनौर में और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर में प्रचार करते नजर आएंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ( पीटीआई) गृह मंत्री अमित शाह ( पीटीआई)

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखें जैसे जैसे पास आती जा रही हैं, वैसे वैसे पार्टियों ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. हालांकि, कोरोना के चलते 31 जनवरी तक बड़ी रैलियों और जनसभाओं पर रोक है. ऐसे में पार्टियां वर्चुअली रैली और डोर टू डोर अभियान जैसी रणनीतियां अपना रही हैं. प्रचार की दृष्टि से गुरुवार का दिन काफी अहम होने जा रहा है. दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. उधर, राहुल गांधी भी पंजाब पहुंच गए हैं. उन्होंने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोदीनगर और गाजियाबाद में प्रचार करेंगे. वहीं, सीएम योगी बिजनौर में और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर में प्रचार करते नजर आएंगे. 

11:23 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब लोक कांग्रेस की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पंजाब लोक कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जंडियाला से गगनदीप सिंह, बस्सी पठाना से डॉ दीपक ज्योति, गिद्दड़बाहा से ओम प्रकाश बब्बर, अमरगढ़ से सरदार अली को टिकट दिया गया है.


 
10:33 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए, टिहरी से उम्मीदवार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कांग्रेस ने टिहरी विधानसभा के लिए धन सिंह नेगी को चुन लिया है. वे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे. उन्हें उम्मीद थी कि बीजेपी से टिकट मिल जाएगा, लेकिन जब टिकट नहीं मिली तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

10:31 PM (3 वर्ष पहले)

रघुराज प्रताप सिंह का नामांकन निरस्त

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अलीगढ़ की बरौली विधानसभा सीट से हेमवंत बीजेपी से टिकट मांग रहे थे. जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो उन्होंने राजा भईया की पार्टी जन सत्ता दल से टिकट ले लिया और नामांकन कर दिया, लेकिन जब नामांकन पत्रों की जांच की गई तो उसमें कुछ त्रुटि पाए जाने पर पर्चा निरस्त कर दिया गया. हेमवंत ने अधिकारियों पर बीजेपी का परक्ष लेने का आरोप लगाया है.

10:27 PM (3 वर्ष पहले)

गौतमबुद्ध नगर की तीन सीटों पर 39 उम्मीदवार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 39 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे किसी ने भी अपना नाम वापस नही लिया है. वही बात नोएडा विधानसभा की करे तो यहां से 13 प्रत्याशी मैदान में उतरे है. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कृपाराम शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी पंखुरी पाठक, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा मैदान में हैं. 

Advertisement
5:58 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की . SC commission के चेयरमेन  विजय संपाला और Minority commission के चेयरमेन  इक़बाल सिंह लाल पूरा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

5:21 PM (3 वर्ष पहले)

गौतमबुद्ध नगर में प्रचार करेंगे शाह

Posted by :- sudhanshu maheshwari

गृह मंत्री अमित शाह आज गौतमबुद्ध नगर में प्रचार करने जा रहे हैं. वे डोर टू डोर कैंपेन के जरिए बीजेपी के वोट मांगेंगे. कुछ ही देर में उनका हेलीकॉप्टर ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट पहुंचने वाला है.

1:13 PM (3 वर्ष पहले)

मथुरा में कमल ही कमल खिलता है- शाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमित शाह ने कहा, मैं कार्यक्रम के माध्यम से मथुरा की जनता को धन्यवाद करना चाहता हूं. चाहें चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या 2019 का चुनाव हो जब भी डिब्बे खुलते हैं, कमल ही कमल दिखता है. शाह ने कहा, मैं तीनों चुनाव में भाजपा के माध्यम से आपसे जुड़ा रहा. आपके वोट के चलते यूपी के सिस्टम में जो परिवर्तन हुआ है. वह काफी अहम है. इस बार यूपी का चुनाव है, वो विधायक का नहीं, किसी को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि भारत के भाग्य को तय करने वाला चुनाव है. 

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

मथुरा कान्हा को श्रीकृष्ण बनाने की धरती- अमित शाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमित शाह ने कहा, मैं मथुरा में आया हूं. 2022 के यूपी इलेक्शन के हमारे सभी प्रत्याशियों की अपील करने आया हूं. कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने छोटी छोटी सभाएं करने की गाइडलाइन बनाई हैं. हम उसे मानते हुए छोटी छोटी सभाएं करके घर घर तक प्रचार पहुंचा रहे हैं. मथुरा सिर्फ यूपी नहीं बल्कि देशभर के लिए श्रद्धा का प्रतीक है. कान्हा को श्रीकृष्ण बनाने की धरती यही है. देश में कहीं भी मथुरा से जाते हैं, तो लोग तुरंत बोलेंगे राधे राधे. कृष्ण के प्रति राधे के स्नेह के लिए आज उनका नाम कृष्ण के आगे लगाते हैं. 

12:59 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल के साथ चन्नी और सिद्धू रहे मौजूद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी के साथ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के उम्मीदवार मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का दौरा पंजाब में कांग्रेस के भीतर गुटबाजी को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकता है. 

Advertisement
12:54 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राहुल गांधी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में कांग्रेस उम्मीदवारों संग मत्था टेका. 

12:31 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब पहुंचे राहुल गांधी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब पहुंच गए हैं. वे कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर जाएंगे. इसके बाद जालंधर में वर्चुअल रैली भी संबोधित करेंगे. 

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

मथुरा पहुंचे अमित शाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

11:44 AM (3 वर्ष पहले)

शामली बीजेपी प्रत्याशी तेजिंदर निरवाल के बिगड़े बोल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शामली बीजेपी प्रत्याशी तेजिंदर निरवाल ने यहां के शिव चौक पर सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला किया. उन्होंने बिना नाम लिए हुए विपक्ष के प्रत्याशी को दुराचारी बलात्कारी आवारा पशु तक कह डाला. उन्होंने जनता से कहा कि आपका वोट उन्हें जेल से बाहर निकाल सकता है तो आप बीजेपी के पक्ष में वोट करें जमकर वोट करें और उन्हें जेल में सड़ने दें.

11:43 AM (3 वर्ष पहले)

प्रचार के दौरान कांग्रेस की उम्मीदवार अर्चना गौतम का दिख रहा अलग रंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हस्तिनापुर से कांग्रेस की उम्मीदवार अर्चना गौतम अपने प्रचार में आम लोगों के साथ कभी चाय बनाती नजर आ रहीं तो कभी किसी को फिल्मी डायलॉग सुनाती नजर आ रहीं. अर्चना
गौतम जब भी सड़क पे निकलती हैं तो उनके साथ सेल्फी लेने वालों की लंबी कतार लग जाती है. हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रतियाशी अर्चना गौतम ने कहा, मुझे लोग अलग अलग नामों से बुला रहे हैं. मुझे फर्क नही पड़ता. कोई सनी लियोनी कहे या कुछ भी. मैंने जिस काम से जो हासिल किया, वही प्रियंका चोपड़ा ने भी किया तो इसमें गलत क्या है? आप लोगों बात करिए क्या क्या काम नहीं हुआ, क्या वो चाहते हैं.
 

Advertisement
11:40 AM (3 वर्ष पहले)

पुष्कर धानी ने नामांकन भरने से पहले परिवार के साथ पूजा की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

27 जनवरी यानी गुरुवार का दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अहम है. वे आज खटीमा से नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले धामी ने अपने परिवार के साथ पूजा की. उसके बा उनकी मां विश्ना देवी और पत्नी गीता धामी ने उन्हें खास खापहाड़ी नाश्ता खिलाया. इनपुट- मनजीत नेगी

 

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड : कांग्रेस को बड़ा झटका

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड चुनाव के पहले भाजपा के हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय. देहरादून में बीजेपी दफ्तर में सदस्यता ली. 

 

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

 जेपी नड्डा शाहजहांपुर में

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर का दौरा करेंगे. यहां वे घर घर जाकर वोट मांगेंगे. इतना ही नहीं वे शाहजहांपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाहजहांपुर के सदर बाजार में डोर टू डोर प्रचार करेंगे. इसके बाद फरीदपुर में घर घर जाकर प्रचार करेंगे. वे फरीदपुर विधानसभा के वोटरों से संवाद भी करेंगे. इसके बाद फरीदपुर में चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

बिजनौर दौरे पर सीएम योगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूपी के सीएम योगी आज बिजनौर पहुंचेंगे. यहां वे जॉइंट हॉस्पिटल का दौरा करेंगे. इसके बाद वे ककरण वाटिका में वोटरों से संवाद करेंगे. इसके बाद सीएम योगी नजीबाबाद पहुंचेंगे. यहां वे कान्हा हॉल में वोटरों से बात करेंगे. यहां से सीएम योगी धामपुर जाएंगे और वोटरों से संवाद करेंगे.  

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

राजनाथ मोदीनगर और गाजियाबाद में प्रचार करेंगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि वे आज यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदीनगर, गाजियाबाद में चुनाव प्रचार, जन संपर्क और वोटरों से संवाद करेंगे. 

Advertisement
10:22 AM (3 वर्ष पहले)

एक दिन के पंजाब दौरे पर राहुल गांधी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राहुल गांधी एक दिन के पंजाब दौरे पर हैं. राहुल गांधी गुरुवार सुबह दिल्ली से अमृतसर पहुंचेंगे. यहां वे कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर जाएंगे और लंगर का आनंद उठाएंगे. इसके बाद राहुल गांधी दुर्गियाना मंदिर भी जाएंगे. राहुल गांधी इसके बाद भवन वाल्मिकी तीरथ स्थल भी जाएंगे. इसके बाद राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर में व्हाइट डायमंड में वर्चुअली रैली करेंगे. इसे नवी सोच, नवा पंजाब नाम दिया गया है. 

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करेंगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अमित शाह यूपी में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वे वृंदावन में आज बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे मथुरा में प्रमुख नागरिकों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे दादरी में घर घर जाकर प्रचार करेंगे. अमित शाह शाम को नोएडा में भी प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement