scorecardresearch
 

UP चुनाव से पहले RSS की चित्रकूट में बड़ी बैठक, मोहन भागवत भी होंगे शामिल

आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक चित्रकूट में 9 जुलाई से 13 जुलाई तक होगी. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. इस बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव और कोरोना पर चर्चा होगी.

Advertisement
X
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी चुनाव से पहले संघ हुआ सक्रिय
  • संघ की प्रांत प्रचारक बैठक 9 जुलाई से

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सक्रिय हो गया है. आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक चित्रकूट में 9 जुलाई से 13 जुलाई तक होगी. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, डॉ कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, डॉ मनमोहन वैद्य, भैया जी जोशी सहित तमाम अखिल भारतीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा देश भर के सीनियर प्रचारक वर्चुअल से बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ कोरोना की स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीते कुछ हफ्तों में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बीजेपी नेताओं के साथ-साथ आरएसएस के बीच भी बैठकों का दौर जारी रहा, जिसके चलते पार्टी के संगठन से लेकर सरकार तक में फेरबदल के कयास लगाए गए.

हालांकि, बीजेपी केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ प्रदेश नेतृत्व के द्वारा किसी तरह के बदलाव को अटकलबाजी करार देते हुए  प्रदेश में 'ऑल इज वेल' बताया था. इसके बाद भी सूबे के सियासी माहौल को लेकर न तो मंथन थम रहा है और न ही चर्चाएं. ऐसे में सवाल उठता है कि यूपी में आखिर चल क्या रहा है? अब संघ की ये बैठक नए सियासी कयासों को रफ्तार देने जा रही है. 

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते उत्तर प्रदेश में उपजे असंतोष और पंचायत चुनाव के नतीजों से बीजेपी की चिंताएं बढ़ गई हैं.  यूपी में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते विपक्षी दलों, खासकर सपा और कांग्रेस ने संक्रमण में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ऐसे में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और बीजेपी की शीर्ष लीडरशिप इससे संभावित नुकसान को लेकर अलर्ट हो गया है और वक्त रहते माहौल को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. 

Advertisement
Advertisement