scorecardresearch
 

पंचायत आज तक 2021: चंद्रशेखर आजाद बोले- विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा, पार्टी को लड़वाने पर ध्यान

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह बनने, बनाने में विश्वास नहीं रखते. वह आजाद समाज पार्टी को चुनाव लड़वाएंगे. आजाद बोले कि वह तो किंगमेकर हैं.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे
  • चंद्रशेखर आजाद ने खुद को किंगमेकर बताया

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह यूपी के विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने यह बात कही. हालांकि, उनकी आजाद समाज पार्टी जोरों-शोरों से चुनाव लड़ेगी. हो सकता है कि पार्टी यूपी की सभी 403 सीटों पर भी चुनाव लड़ ले.

चंद्रशेखर आजाद 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में बोल रहे थे कि दलित समाज को उन्हें एक बार मौका देकर देखना चाहिए, जिसके बाद वह दलितों की जिंदगी बदल देंगे. यहां वह मुख्यमंत्री पद संभालने की बात कर रहे थे. इसपर उनसे सवाल किया गया कि शायद वह बहुत जल्दी बहुत आगे की सोच रहे हैं. क्या उन्हें सीएम से पहले विधायक बनने की नहीं सोचनी चाहिए? इसपर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह विधायक का चुनाव यानी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ही नहीं.

मैं तो किंगमेकर हूं - चंद्रशेखर आजाद

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह बनने, बनाने में विश्वास नहीं रखते. वह आजाद समाज पार्टी को चुनाव लड़वाएंगे. आजाद ने कहा, 'हम तो किंगमेकर हैं. 30 फीसदी दलित समाज है. किसी को बना देंगे. काशीराम ने मुलायम सिंह यादव को बनाया था सीएम. मैं तो विधानसभा ही नहीं लड़ूंगा तो क्यों सीएम के सपने देखूंगा. मेरा सपना है कि दलितों पर होने वाला अत्याचार, शोषण खत्म हो.' आगे उन्होंने दावा किया कि यूपी सरकार दलितों पर होने वाले अत्याचारों में न्याय नहीं करती.

Advertisement

इससे पहले कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद से सवाल पूछा गया था कि क्या वह यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन करके उतरेंगे. इसपर पहले तो उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. लेकिन आगे कहा कि गठबंधन पर अगर कोई फैसला होगा तो वह पार्टी यूनिट लेगी. यहां उनका इशारा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से था. क्योंकि उनकी हाल ही में प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव से भी मीटिंग हुई थी.

Advertisement
Advertisement