कई राज्यों में आने वाले चुनावों को लेकर न सिर्फ राजनितिक पार्टियां बल्कि सुरक्षाबल भी पूरी तरीके से तैयार है. दरअसल पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह की साजिश होने की आशंका जताई गई है, जिसके बाद से ही पंजाब में नदियों और आस-पास के इलाकों में सुरक्षाबलों की गश्त चालू है. पंजाब में चुनाव से पहले सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में किसी भी तरह की कोई खलल न पड़े. पंजाब चुनाव को लेकर होने वाली तैयारियों और पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर देखें आज तक संवाददाता सतेंदर चौहान की ये खास रिपोर्ट.