scorecardresearch
 

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, मणिपुर से तीन सांसदों का टिकट कटा

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने तीन और उम्मीदवारों का ऐलान किया है. राजस्थान के दौसा सीट से कन्हैया लाल मीना को मैदान में उतारा गया है. वहीं पार्टी ने मणिपुर के तीन सांसदों का टिकट काटा है. छठी लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने कुल 405 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में राजस्थान की दो सीट और मणिपुर की एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया गया है. मणिपुर में बीजेपी ने अपने तीन सांसदों का टिकट काटा है. उपद्रवियों ने जिन सांसद का घर जला दिया था, पार्टी ने उनका भी टिकट काटा है और उनकी जगह पर नए चेहरे को मौका दिया है.

बीजेपी ने आगामी चुनाव में राजस्थान के दौसा से कन्हैया लाल मीना और करौली-धौलपुर सीट से इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मणिपुर के इनर क्षेत्र थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है. इनर मणिपुर से सभी तीन मौजूदा सांसदों को हटा दिया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री (विदेश मंत्रालय) राजकुमार रंजन सिंह को हटा दिया गया है. मणिपुर अशांति के दौरान उपद्रवियों ने इंफाल में उनका घर जला दिया था.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट

कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया मौका

बीजेपी ने रविवार को 111 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और वरुण गांधी जैसे नेताओं का टिकट काटा है. हालांकि, इस बार के चुनाव में कंगना रनौत को भी मौका दिया गया है. पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है. केंद्रीय मंत्रीय धर्मेंद्र प्रधान संभलपुर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि संबित पात्रा को पुरी से टिकट दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रामपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी के नाम पर सस्पेंस बरकरार, अब तेज प्रताप यादव की दावेदारी की चर्चा

बीजेपी ने 405 उम्मीदवारों का ऐलान किया

बीजेपी ने अपनी छह लिस्ट में कुल 405 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें 100 सिटिंग सांसदों का टिकट काटा गया है. बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी किया था. मसलन, 290 सिटिंग सांसदों में पार्टी ने 100 सांसदों को इस बार ड्रॉप कर दिया है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 72, तीसरी लिस्ट में तीसरी लिस्ट में 9, चौथी लिस्ट में 15, पांचवीं लिस्ट में 111 और छठी लिस्ट में तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement