scorecardresearch
 

मिशन साउथ: PM नरेंद्र मोदी बोले- TDP ने मुझसे कहा गो बैक, यानि दिल्ली में जाकर फिर से बैठो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर, कर्नाटक के रायचूर और तमिलनाडु के तिरुपूर में रैली को संबोधित किया. आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी का विरोध भी हुआ. आंध्र प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सनराइज का वादा किया था, लेकिन अपने 'सन' को ही राइज करने में लगे हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ANI)

2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण का दुर्ग भेदने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ताबड़तोड़ रैलियां की. मोदी ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ पिछले साल एनडीए सरकार से नाता तोड़ने के बाद पीएम मोदी पहली बार आंध्र प्रदेश में थे.

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर, कर्नाटक के रायचूर और तमिलनाडु के तिरुपूर का दौरा किया. इस दौरान टीडीपी, कांग्रेस और वामपंथी दलों ने पूरे आंध्र प्रदेश में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. 'गो बैक मोदी', 'नेवर अगेन मोदी' लिखे होर्डिंग्स कथित तौर पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा हवाई अड्डे के पास लगाए गए थे, लेकिन भाजपा के विरोध के बाद इसे हटा लिया गया. TDP के इस विरोध पर पीएम मोदी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि टीडीपी ने मुझसे गो बैक कहा, यानि दिल्ली में जाकर फिर से बैठो.

Advertisement

विपक्ष सिर्फ मोदी का विरोध करता है

तिरुपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के मित्र बहुत मज़ेदार हैं. वह सिर्फ मोदी का विरोध करते हैं. उनके पास विकास का कोई विजन नहीं है. वहीं, गुंटूर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सनराइज का वादा किया था, लेकिन अपने 'सन' को ही राइज करने में लगे हैं. नायडू ने आंध्र के गरीबों के लिए योजनाएं चलाने का वादा किया था, लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टिकर लगा दिया है.

नायडू नामदारों के साथ बैठ गए

पीएम मोदी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री भी विकास को भूलकर मोदी को गाली देने के काम में लगे हैं. देश में झूठ का धुंआ फैलाया जा रहा है. उन्होंने (चंद्रबाबू नायडू) अमरावती के पुनर्निमाण का वादा किया था, लेकिन अब खुद के निर्माण में लग गए हैं. ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि वे नामदारों के साथ जाकर बैठ गए. अपनी ही पार्टी का सम्मान भूल गए.

विपक्ष को गरीबी के बारे में कुछ पता नहीं

Advertisement
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह महामिलावट है और तमिलनाडु के लोग स्वास्थ्य क्षेत्र को अच्छी तरह से जानते हैं. क्या वे मिलावटी उत्पाद स्वीकार कर सकते हैं? कभी नहीं. यह अमीर लोगों का एक क्लब है जो अपने राजवंशों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. उन्हें गरीबी के बारे में कुछ पता नहीं है और गरीबों की सेवा करने के लिए उनके पास कोई विजन नहीं है.

शनिवार को पूर्वोत्तर में की थी रैली

इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में रैलियों को संबोधित किया था. इस बार बीजेपी ने पूर्वोत्तर की 20 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं, दक्षिण में भी 30 से अधिक सीटों पर कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है.

Advertisement
Advertisement