scorecardresearch
 

Simdega Election Result 2019: सिमडेगा जिले की दोनों सीटें कांग्रेस ने की अपने नाम

सिमडेगा विधानसभा चुनाव के नतीजे (Simdega Vidhan Sabha Election result 2019) सामने आ गए हैं. सिमडेगा जिले में दो विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें सिमडेगा और कोलेबिरा शामिल हैं. दोनों सीटें कांग्रेस ने जीती हैं.

Advertisement
X
Jharkhand: Simdega Vidhan Sabha Election result 2019
Jharkhand: Simdega Vidhan Sabha Election result 2019

  • झारखंड चुनाव में सिमडेगा जिले की दोनों सीटें कांग्रेस ने जीती
  • झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में हुई थी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आ गए हैं. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में 81 सीटों पर मतदान हुआ था. इन चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को लोगों ने जमकर वोट दिया है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है. राज्य के सिमडेगा जिले में 2 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें सिमडेगा और कोलेबिरा शामिल हैं. दोनों सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ था. इस चुनाव में दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

झारखंड चुनाव परिणाम 2019 Live: जानिए किस तरफ है रुझान, कौन जीता-कौन हारा

यहां देखें सिमडेगा जिले की विधानसभा सीटों से जुड़े अपडेट्स

सिमडेगा

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार सिमडेगा विधानसभा सीट पर बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा और कांग्रेस के भूषण बारा में कड़ी टक्कर देखने को मिली. दोनों के बीच महज कुछ ही वोटों का फासला देखा गया. हालांकि आखिर में कांग्रेस ने इस सीट से जीत हासिल की. कांग्रेस के भूषण बारा ने सिमडेगा से 285 वोटों से जीत हासिल की. भूषण बारा को इस चुनाव में 60651 वोट हासिल हुए. वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के श्रद्धानंद को 60366 वोट हाासिल हुए. 2014 के चुनाव में बीजेपी के विमला प्रधान ने यहां जीत हासिल की थी.

कोलेबिरा

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार कोलेबिरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के नमन बिक्सल कोंगाडी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस को इस सीट से 12338 वोटों से जीत हासिल हुई है. नमन को 48574 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुजान जोजो रहे. बीजेपी को 36236 वोट हासिल हुए. 2014 के विधानसभा चुनाव में झारखंड पार्टी के अनोष एक्का यहां से जीते थे.

झारखंड चुनाव परिणाम पर विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्ल‍िक करें

सिमडेगा पहले कैसलपुर-बिरुगढ़ परगना साम्राज्य का शासन था. ब्रिटिश काल में यहां गजपति रॉयल फैमिली के राजा गंगा वामसी शासन करते थे. यह शाही परिवार अब भी सिमडेगा शहर से 11 किमी दूर बिरुगढ़ में रहता है. इस पठारी क्षेत्र में जनजातीय और ओडिया समुदाय के लोग रहते हैं. यह क्षेत्र हमेशा से मिशनरी लोगों के लिए लोकप्रिय रहा है. यहां की कुल आबादी का सबसे ज्यादा हिस्सा ईसाई धर्म का है. ओडिशा के राउरकेला के नजदीक होने के कारण सिमडेगा झारखंड के औद्योगिक विकास में मदद कर रहे है. जिले में 10 प्रखंड हैं- सिमडेगा, पाकरटार, कुरडेग, केरसई, बोलबा, ठेठईटांगर, कोलेबिरा, जलडेगा, बांसजोर और बानो.

Advertisement

5.99 लाख आबादी, साक्षरता दर 67.99 फीसदी

2011 की जनगणना के अनुसार सिमडेगा की कुल आबादी 599,578 है. इनमें से 300,309 पुरुष और 299,269 महिलाएं हैं. जिले का औसत लिंगानुपात 997 है. जिले की 7.2 फीसदी आबादी शहरी और 92.8 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाको में रहती है. जिले की औसत साक्षरता दर 67.99 प्रतिशत है. पुरुषों का शिक्षा दर 63.93 प्रतिशत और महिलाओं में 50.62 प्रतिशत है. 

Jharkhand Election Results Live: जानिए झारखंड चुनाव परिणाम में किस नेता ने क्या कहा

सिमडेगा का जातिगत गणित

    अनुसूचित जातिः 44,674

    अनुसूचित जनजातिः 424,407

जानिए...सिमडेगा में किस धर्म के कितने लोग रहते हैं?

    हिंदूः 201,524

    मुस्लिमः 15,103

    ईसाईः 306,601

    सिखः 51

    बौद्धः 753

    जैनः 114

    अन्य धर्मः 73,930

    जिन्होंने धर्म नहीं बतायाः 1,502

सिमडेगा में कामगारों की स्थिति

सिमडेगा की कुल आबादी में से 288,645 लोग कामगार है. इनमें से 53.9 फीसदी आबादी स्थाई रोजगार में हैं या साल में 6 महीने से ज्यादा कमाई करते हैं.

    मुख्य कामगारः 155,510

    किसानः 96,004

    कृषि मजदूरः 29,589

    घरेलू उद्योगः 5,284

    अन्य कामगारः 24,633

    सीमांत कामगारः 133,135

    जो काम नहीं करतेः 310,933

सिमडेगा का पर्यटन, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत

राम रेखा धाम एक पवित्र स्थान है. यह सिमडेगा जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर है. कहते हैं कि वनवास के दौरान भगवान राम, सीता और लक्ष्मण यहां रुके थे. भैरोबाबा पहाड़ी मूल रूप से एक गुफा है. इसके अलावा केलाघाघ बांध, केटुंगा धाम, भंवर पहाड़ आदि घूमने लायक स्थान हैं.

Advertisement
Advertisement