scorecardresearch
 

Gujarat Panchayat Aajtak: चुनाव से पहले आज अहमदाबाद में सजेगा पंचायत आजतक का महामंच, शिरकत करेंगे ये दिग्गज

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तूफानी प्रचार का दौर जारी है. BJP, AAP, कांग्रेस सारे सियासी समीकरण तलाश रही है, ताकि जीत पक्की की जा सके. इस बीच आजतक गुजरात के लिए पंचायत आजतक का महामंच लेकर आज रहा है. इस खास आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CM भूपेंद्र भाई पटेल, एआईएमआईएम सांसद ओवैसी और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज शिरकत करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
गुजरात पंचायत आज तक
गुजरात पंचायत आज तक

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए माहौल पूरी तरह से बन चुका है. राज्य में धुआंधार प्रचार हो रहा है. इस बीच गुजरात चुनाव के कद्दावर किरदारों को आजतक एक मंच पर लेकर आ रहा है. इसी सिलसिले में आज गुजरात पंचायत आजतक का आयोजन हो रहा है. 

आजतक के इस खास आयोजन में गुजरात के विधानसभा चुनाव के समीकरणों-संभावनाओं पर चर्चा होगी. इस खास आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, एआईएमआईएम सांसद ओवैसी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित कई दिग्गज शिरकत करेंगे. 

'गुजरात पंचायत आज तक' का आयोजन अहमदाबाद के होटल हयात रेजेंसी में सुबह 9.30 बजे से होगा. यहां पर चुनाव में शिरकत कर रहीं प्रमुख हस्तियां रात रात नौ बजे तक अपने विचार रखेंगी. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सुबह 9.30 बजे 'कमल फिर से' सत्र में अपने विचार रखेंगे. सुबह 10.30 बजे 'क्या करेगी कांग्रेस' सत्र के तहत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. 

सुबह 11.30 बजे 'आप का क्या काम' सत्र के तहत AAP से राज्यसभा सांसद राघव चड्डा और गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया से बातचीत होगी. 

Advertisement

दोपहर 12 बजे गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी मंच पर होंगे. दोपहर 12.30 बजे 'किसमें कितना है दम' सत्र के तहत बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी अपनी-अपनी पार्टियों के दमखम पर बात करेंगे. दोपहर एक बजे 'गुजरात का गदर' सत्र के तहत केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल मंच पर होंगे.

दोपहर दो बजे 'केम छो गुजरात' सत्र के तहत गायक कीर्ति दान गढवी और किंजल दवे बतौर वक्ता मंच पर होंगे. दोपहर 2.30 बजे गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और गुजरात बीजेपी के महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला गुजरात की राजनीति पर चर्चा करेंगे. 

दोपहर तीन बजे 'ओवैसी फैक्टर: किसको नफा किसका नुकसान' सत्र के तहत सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपनी बात रखेंगे. दोपहर 3.30 बजे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला मंच पर होंगे और चुनाव पर चर्चा करेंगे. 

टी ब्रेक के बाद 4.15 बजे केंद्रीय मंत्री देवुसिंह चौहान, कांग्रेस सांसद आमिबेन याज्ञनिक, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और कांग्रेस के प्रवक्ता रोहन गुप्ता चुनावी चर्चा करेंगे. 

शाम पांच बजे 'मोदी दिलाएंगे जीत' सत्र के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चुनाव में बीजेपी की जीत की संभावनाओं पर बात करेंगे. शाम 5.30 बजे 'वोट का वैक्सीन' सत्र के तहत केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया मंच पर होंगे.

शाम सात बजे 'AAP यहां आए किस लिए' सत्र के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसुदान गढवी चुनावी चर्चा करेंगे. अंत में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत के साथ ही सत्र का समापन होगा. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement