scorecardresearch
 

वोटिंग के बाद भी चुनावी मोड में मनोज तिवारी, केजरीवाल पर तंज, पढ़ा हनुमान चालीसा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर में दर्शन पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने भगवान हनुमान का अपमान किया है. मैंने तो कई अलग-अलग तरीके से हनुमान चालीसा का गायन किया है. सवाल चालीसा याद रखने का नहीं है, सवाल भावना का है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी ने कहा- एग्जिट पोल पूरी तरह से फेल होंगे (फाइल फोटो-PTI)
मनोज तिवारी ने कहा- एग्जिट पोल पूरी तरह से फेल होंगे (फाइल फोटो-PTI)

  • 'केजरीवाल ने हनुमान जी का अपमान किया'
  • बीजेपी की जीत के प्रति आश्वस्त मनोज तिवारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी हो चुका है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार होती दिख रही है. उधर मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा है कि यह पूरी तरह से फेल साबित होगा. तिवारी ने कहा, बीजेपी 48 प्लस सीट लेकर आ रही है. शाहीन बाग वालों का उठना शुरू हो गया है.

मनोज तिवारी ने 'आजतक' से हुई खास बातचीत में कहा कि जब मुस्लिम बहुल सीटों पर वोटिंग ज्यादा हुई है तो बाकी लोग घर पर नहीं बैठे होंगे. शनिवार रात बीजेपी ने एग्जिट पोल आने के बाद एक बैठक बुलाई थी. मनोज तिवारी ने कहा कि जीत के लिए हम पूरी तरह से कॉन्फिडेंट है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर में दर्शन पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने भगवान हनुमान का अपमान किया है. मैंने तो कई अलग-अलग तरीके से हनुमान चालीसा का गायन किया है. सवाल चालीसा याद रखने का नहीं है, सवाल भावना का है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Delhi Exit Poll: बीजेपी के वोटरों ने ही बुरी तरह खारिज कर दिया CAA-NRC का मुद्दा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी शनिवार को भी बीजेपी की जीत के प्रति आश्वस्त दिखे. तिवारी ने यमुना विहार के गर्ल्स गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला. मीडिया से उन्होंने कहा, "मेरे साथ जब मेरी मां का आशीर्वाद है तो सब ठीक होगा. मुझे लगता है कि हम 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और दिल्ली में सरकार बनाएंगे. यहां कमल खिलेगा." तिवारी ने हालांकि बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल को नजरंदाज कर दिया और सिर्फ इतना कहा, "सब ठीक है."

ये भी पढ़ें: Exit Poll: दिल्ली चुनाव में बेकार नहीं गई बीजेपी की कड़ी मेहनत! ऐसे मिला फायदा

Advertisement
Advertisement