scorecardresearch
 
Advertisement

दिलीप घोष के बयान पर व‍िवाद: TMC नेता Sovandeb Chatterjee बोले- वे कुछ नहीं जानते

दिलीप घोष के बयान पर व‍िवाद: TMC नेता Sovandeb Chatterjee बोले- वे कुछ नहीं जानते

दिलीप घोष को देवी दुर्गा लेकर दिए हुए बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी नेता सोवनदेब चटर्जी ने कहा दिलीप घोष देवी देवताओं के बारे में कुछ नहीं जानते. उन्होंने कहा कि दिलीप घोष का यह तर्क कि राम राजा है और राजनीति में लाए जा सकते है और देवी दुर्गा नहीं, यह इसका उदाहरण है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी नेता सभी धर्मों का सम्मान करती है और सभी तरह के पूजा-पाठ में सक्रिय भूमिका भी निभाती है. देखें रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement