scorecardresearch
 

दिलीप घोष के बरमूडा वाले बयान को TMC ने बनाया चुनावी मुद्दा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो सुझाव देते नजर आ रहे हैं कि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना चोटिल पैर दिखाने के लिए साड़ी की जगह 'बरमूडा' पहनना चाहिए.

Advertisement
X
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर की थी निजी टिप्पणी
  • पैरों की चोट दिखाने पर दी बरमूडा पहनने की सलाह
  • TMC ने बना लिया है इसे चुनावी मुद्दा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान पूरे जोर पर है. गुरुवार को पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है. पहले चरण के अंतिम दिन से ठीक पहले राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी को एक ऐसा हथियार मिल गया है जिसके जरिए वो बीजेपी पर लगातार हमले कर रही है. टीएमसी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बरमूडा वाले बयान को अपना नया हथियार बना लिया है.

गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो सुझाव देते नजर आ रहे हैं कि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना चोटिल पैर दिखाने के लिए साड़ी की जगह 'बरमूडा' पहनना चाहिए. उनके इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया और टीएमसी ने इसे "स्तरहीन टिप्पणी" करार दिया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी इस बयान पर चर्चा गर्म है.

चुनावी रैली में दिया था बरमूडा वाला बयान

बता दें कि दिलीप घोष ने पुरुलिया में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि प्लास्टर कट गया है. क्रेप बैंडेज बांधा जा चुका है. और पांव उठा-उठा कर सबको दिखा रही हैं. साड़ी पहनी हुई हैं. एक पांव खुला और एक ढका हुआ. ऐसी साड़ी पहने किसी को नहीं देखा. जब पांव खुला ही रखना है तो साड़ी क्यों बरमूडा पहन सकती हैं. साफ दिखाई देगा.

Advertisement

बयान के बाद से टीएमसी है हमलावर

इस बयान के बाद ही तृणमूल कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी थी. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके कहा गया कि दिलीप घोष का बयान स्तरहीन है और महिलाओं का अपमान किया गया है. 2 मई को इसका उचित जवाब दिया जाएगा.

वहीं तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने भी कड़े शब्दों में दिलीप घोष के बयान की निंदा करते हुए कहा कि दिलीप घोष को सिर्फ जहर उगलने के लिए रखा गया है. जबकि महुआ मोइत्रा ने तो दिलीप घोष को विकृत तक कह डाला और कहा कि ऐसे बंदर बंगाल का चुनाव जीतने की सोच रहे हैं. टीएमसी नेता मदन मित्रा के मुताबिक बीजेपी की संस्कृति ही ऐसी है.

शिशिर अधिकारी ने पूछा- इलाज के लिए क्यों गईं कोलकाता

दिलीप घोष के बयान का बचाव करते हुए शिशिर अधिकारी ने कहा कि अगर उनको चोट लगी थी तो इसका इलाज कराने के लिए 200 किलोमीटर दूर कोलकाता क्यों गईं जबकि उन्होंने नंदीग्राम में ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया है.

दरअसल नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद से ही बीजेपी आक्रामक मुद्रा में है. बीजेपी के कई नेताओं ने ममता बनर्जी की चोट को ममता का नाटक बताया है और चुनाव जीतने के लिए सहानुभूति पैदा करने की कोशिश कहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement