बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतिम चरण का प्रचार समाप्त हो गया है और अब सभी की निगाहें मतदान पर हैं। इस बीच, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है, जिसमें तेजस्वी यादव और एनडीए के नेता शामिल हैं। तेजस्वी यादव ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीजेपी उनके बड़े कद्दावर नेता पूरा सीएम हाउस इसी मैनेजमेंट में लगा हुआ है...कौन सा बूथ कब डिस्टर्ब करना है, ये पूरा जो है उसी सिस्टम से ये लोग जो है काम कर रहे हैं’। यह चुनाव 20 जिलों की 122 सीटों के लिए था, जिसमें 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लगभग 3.70 करोड़ मतदाताओं को करना था। एनडीए के नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे, जबकि उस समय एनडीए के सहयोगी रहे मुकेश सहनी ने भी जीत का भरोसा जताया था। दूसरी ओर, महागठबंधन ने भी 10 नवंबर को आने वाले नतीजों में अपनी सरकार बनने का दावा किया।