बिहार की राजनीति में छठ महापर्व के दौरान सियासी घमासान तेज हो गया है. एक वरिष्ठ एनडीए नेता ने लालू प्रसाद यादव के पलायन और ट्रेनों की कमी वाले ट्वीट पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लालू यादव के 'जंगलराज' की याद दिलाते हुए कहा, 'हम जानते हैं कि वो लाठी में तेल पिलाओ और लाठी भंजाओ की बात करते थे.' नेता ने लालू के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि उस दौरान कोई तकनीकी या मेडिकल संस्थान नहीं खोले गए.