बिहार में मतदान के दिन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और आरजेडी एमएलसी अजय सिंह के बीच तीखी झड़प देखने को मिली. विजय सिन्हा ने लखीसराय में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश और अपनी गाड़ी पर पथराव, चप्पल और गोबर फेंके जाने का आरोप लगाया. सिन्हा ने कहा, 'प्रशासन में भी तो हर वेरायटी के लोग हैं, मानसिकता के लोग चिन्हित चुनाव में ही होते हैं'.