महाराष्ट्र आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. बीजेपी के अनुभवी नेता गणेश नाइक के बेटे संदीप नाइक टिकट न मिलने से नाराज है और बताया जा रहा है कि वह बीजेपी छोड़कर NCP शरद पवार गुट में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल, बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 99 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इस लिस्ट में ऐरोली विधानसभा से पांच बार के विधायक गणेश नाइक को ऐरोली से टिकट दिया गया है, लेकिन उनके बेटे संदीप नाइक का नाम इस लिस्ट में नहीं है, जिसकी वजह से वो पार्टी से नाराज हैं. वह बेलापुर सीट से टिकट मांग रहे थे. बीजेपी ने बेलापुर से मंदा म्हात्रे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे संदीप
बताया जा रहा है कि संदीप नाइक मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही दावा किया जा रहा है कि वह महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार गुट के संपर्क में हैं.
गणेश नाइक नवी मुंबई के अनुभवी हैं और एनसीपी से बीजेपी में आए हैं. उम्मीद है कि अगर संदीप पाला बदलते हैं तो गणेश नाइक चुनाव के दौरान उनसे दूरी बनाए रखेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 99 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया. बीजेपी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया है तो वहीं, कणकवली सीट से नीतीश नारायण राणे को और घाटकोपर वेस्ट से राम कदम को कैंडिडेट बनाया है.
एक चरण में होगा चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. सीट शेयरिंग को लेकर पिछले दिनों हुईं लंबी बैठकों के बाद आज बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की.