scorecardresearch
 

'धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए...', दिल्ली CM आतिशी का बड़ा दावा

दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा,'BJP मंदिरों को ध्वस्त करने की योजना बना रही है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए विध्वंस की कार्रवाई न की जाए. देवताओं की किसी भी मूर्ति या बौद्ध मंदिर को न तोड़ा जाए.'

Advertisement
X
दिल्ली सीएम आतिशी (File Photo)
दिल्ली सीएम आतिशी (File Photo)

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में मंदिरों और बौद्ध मंदिरों को ध्वस्त करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा,'धार्मिक समिति पहले दिल्ली सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आती थी, लेकिन पिछले साल दिल्ली के LG ने आदेश पारित किया कि धार्मिक समिति के अधिकार कानून और व्यवस्था का मुद्दा हैं और अब धार्मिक समिति केंद्र सरकार के अधीन आती है.

उन्होंने आगे कहा,'समिति की सिफारिशें सीधे एलजी को भेजी जाती हैं. समिति के फैसले एलजी की मंजूरी के लिए भेजे जाते हैं.' 22 नवंबर की बैठक का विवरण दिखाते हुए सीएम आतिशी ने कहा,'इस बैठक में सुंदर नगरी के बौद्ध मंदिर समेत 6 मंदिरों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया. इस बौद्ध मंदिर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा भी है.'

'धार्मिक समिति के आदेश को मंजूरी'

दिल्ली सीएम ने आगे कहा,'फैसले को मंजूरी के लिए BJP ने नियुक्त एलजी साहब के पास भेजा. एलजी सक्सेना ने धार्मिक समिति के आदेश को मंजूरी दे दी है. डीडीए, दिल्ली पुलिस जैसे अधिकारियों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.'

'किसी भी मूर्ति या मंदिर को न तोड़ें'

आतिशी ने आगे कहा,'AAP और अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए वेतन देने की घोषणा की. BJP मंदिरों को ध्वस्त करने की योजना बना रही है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए विध्वंस की कार्रवाई न की जाए. देवताओं की किसी भी मूर्ति या बौद्ध मंदिर को न तोड़ा जाए.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement