scorecardresearch
 

UPSC Geo Scientist: प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, करें चेक

यूपीएससी ने जारी किए Geo-Scientist Prelims 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड, करें डाउनलोड.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

UPSC Geo  Scientist prelims result 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन  (UPSC) ने Geo-Scientist Prelims 2020 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.  जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in. पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.

UPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की थी. जिन अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा.  यूपीएससी जियो साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 27 और 28 जून, 2020 को आयोजित की जाएगी.

"उम्मीदवार जियो-साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा, 2020 शुरू होने से लगभग 3 हफ्ते पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं,"  इस बात की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई थी.

"उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 के अंक और कट-ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

Advertisement

UPSC Combined Geo-Scientist Prelims Result 2020: जानें- कैसे देखें परिणाम

स्टेप 1 - सबसे पहले आाधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- ' Whats New' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब 'Combined Geo Scientist (Preliminary) Examination, 2020' पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  पीडीएफ फाइल खुलेगी.

स्टेप 5- उम्मीदवार अपने रोल नंबर सर्च करें.

नोट- यहां देखें पास उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल.

Advertisement
Advertisement