यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission- UPSC) ने UPSC Geo-Scientist Prelims Admit Card 2020 जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in है, जहां पर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. उम्मीदवार यहां से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2020 को होगा. इसके लिए जरूरी है कि उम्मीदवार समय से पहले ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें क्योंकि परीक्षा के लिए यह एक आवश्यक डॉक्यूमेंट होता है. एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
बता दें कि यूपीएससी ने 26 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स बताए जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपना प्रवेश पत्र उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC Geo-Scientist 2020:
इन 6 स्टेप में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर नजर आ रहे UPSC Geo-Scientist 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब यूपीएससी का एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4. अपना यूपीएससी रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर यहां डालें.
स्टेप 5. जानकारी देते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
स्टेप 6. यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट रखें.
बता दें कि एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा का समय और रोल नंबर समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो फाइनल रिजल्ट की घोषणा तक अपने ई-एडमिट कार्ड संभालकर सुरक्षित रखें ताकि रिजल्ट चेक करते समय कोई समस्या ना हो.