UP Board class 10th Result 2019: 27 अप्रैल यानी कल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह जान लें परीक्षा में पास होने के लिए दोनों ही कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के किसी भी सब्जेक्ट में पास होने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. यदि छात्र के नंबर इससे कम आते हैं तो उसे कंपार्टमेंट का पेपर देना होगा. बता दें, इस साल परीक्षा में 5806922 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
आपको बता दें अब इंटर में 20 और हाईस्कूल में 18 नंबर का ग्रेस मार्क्स सभी विषयों में मिलाकर मिलता है. इसके चलते चार-पांच नंबर से फेल हो रहे छात्र आसानी से पास हो जाते हैं. सिर्फ दो विषयों में ग्रेस मार्क्स मिलने की बाध्यता नहीं होने के कारण भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को राहत मिलने की संभावना है.
UP बोर्ड: "India Today Education" पर ऐसे डायरेक्ट देखें 10वीं-12वीं के नतीजे
बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं. वहीं छात्र अगर सीधे परीक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो वह "India Today Education" की वेबसाइट पर आकर अपने परिणाम देख सकते हैं. (लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें.)
यहां सीधे देखें 10वीं के नतीजे
UP Board Class 10 and Class 12 Result: इन वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट
- results.nic.in
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- upmspresults.up.nic.in
- www.examresults.net
- www.indiaresults.com
यहां सीधे देखें 12वीं के नतीजे
स्क्रूटनी (पुनर्मूल्यांकन) की फीस हुई पांच गुणा
यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी (पुनर्मूल्यांकन) की फीस पांच गुना बढ़ा दी है. पिछले साल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रत्येक विषय की स्क्रूटनी के लिए 100 रुपये फीस देनी पड़ती थी लेकिन 2019 की परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को अब प्रति विषय 500 रुपये फीस देनी होगी. स्क्रूटनी में यह देखा जाता है कि छात्र की कॉपी पर सभी प्रश्नों का मूल्यांकन हुआ है या नहीं. यदि मूल्यांकन हुआ है तो नंबर सही तरीके से जोड़े गए हैं या नहीं. आपको बता दें, पिछले साल यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 29 अप्रैल को हुई थी. इस बार रिजल्ट पिछली बार से 2 दिन पहले जारी किया जा रहा है.