SSC JHT 2019: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्रध्यापक एग्जामिनेशन परीक्षा के लिए कुछ जरूरी जानकारी जारी कर दी है. बता दें, SSC JHT 2019 परीक्षा के माध्यम से कुल 115 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के दूसरे पेपर का परिणाम 4 सितंबर को जारी कर दिया गया था.
जिसके बाद जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा पास की है, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. यहां जानें- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से जुड़ी जरूरी बातें.
1. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रकिया 30 सितंबर, 2019 को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित की जाएगी.
2. SSC की ओर से निर्धारित कटऑफ के आधार पर, 715 उम्मीदवारों ने SSC JHT 2018 के पदों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया पास की थी.
SSC JHT 2019: जानें- आप कैसे होंगे सेलेक्ट
- SSC JHT 2019 परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित किए जाते हैं. पेपर 1 और पेपर 2.
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए वही उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाते हैं जिन्होंने पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा पास की हो.
- मंत्रालयों / विभागों के फाइनल सेलेक्शन. उम्मीदवारों के प्रदर्शन और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद पदों / विभागों की वरीयता के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल सेलेके्शन किया जाएगा.
SSC JHT 2018: जानें- भर्ती से जुड़ी ये जरूरी जानकारी
- SSC JHT 2018 का नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर, 2018 को जारी किया गया था. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर, 2018 तक थी.
- पेपर I की परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी 2019 को हुआ था. जिसके बाद परिणाम 22 मार्च, 2019 को घोषित किए गए थे.
- उम्मीदवार इन सभी पदों की जानकारी आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं.